Last Updated:
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ देखने से पहले पढ़ लें फिल्म रिव्यू.
Starring: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह और हर्ष गुजराल और अन्यDirector: मुदस्सर अजीजMusic: डॉ जियूस, विशाल मिश्रा, तनिष्क बागची, बादशाह, अक्षय और आईपी और सोहेल सेन
अर्जुन कपूर ने अब सही रास्ता चुन लिया है. वे पिछले कई सालों से फिल्मों में सक्रिय हैं, लेकिन पर्दे पर उनकी एक्टिंग की हमेशा आलोचना होती रही है. इस बार फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ से उन्होंने साबित कर दिया कि वह भी एक बेहतर एक्टर हैं. वे कॉमेडी जॉनर की फिल्मों में भी सफल हो सकते हैं. कॉमेडी से भरपूर ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ अर्जुन की जोड़ी काफी अच्छी लगी है. तो चलिए आपको फिल्म के बारे में विस्तार से बताते हैं…
कहानी:
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ कहानी में अंकुर चड्ढा यानी अर्जुन कपूर एक रियल एस्टेट का काम करते हैं. उनकी शादी अपनी कॉलेज टाइम गर्लफ्रेंड प्रबलिन कौर यानी भूमि पेडनेकर से होती है जो फिल्म में एक पत्रकार हैं. शादी के बाद दोनों को वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ बैलेंस करना मुश्किल हो जाता है. इसी बीच प्रबलिन कुछ ऐसा कर देती हैं जिससे उनकी और अंकुर की शादी टूट जाती है. एक तरफ जहां अंकुर अपनी असफल शादी के गम से गुजर रहे होते हैं वहीं उनकी मुलाकात अंतरा यानी रकुल प्रीत सिंह से होती है. अंतरा ने अंकुर के साथ उसी कॉलेज में पढ़ाई की थी. अंकुर को अंतरा में फिर से प्यार मिलता है और इस तरह उनकी जिंदगी में अंतरा की एंट्री होती है. इसके बाद कहानी एक दिलचस्प मोड़ लेती है जिसे देखना मजेदार होता है. मैं इससे अधिक कुछ बताकर आपका मजा खराब नहीं करना चाहता. अच्छा होगा आप खुद सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखें.
एक्टिंग:
अगर एक्टिंग की बात की जाए तो अर्जुन कपूर ने अंकुर चड्ढा का रोल एकदम जी लिया है. उन्हें पर्दे पर देख कर काफी मजा आता है. पहली बार मुझे अर्जुन पर्दे पर एक्टिंग करते नजर आए हैं. कॉमेडी टाइमिंग भी उनकी लाजवाब है. उनके एक्सप्रेशंस भी बेहतरीन हैं. भूमि पेडनेकर के बारे में तो हम जानते ही हैं कि वो किसी भी रोल में जान फूंक देती हैं. रकुल प्रीत सिंह को अंतरा के रोल में देखना भी मजेदार रहा. हालांकि ये अर्जुन कपूर के साथ रकुल की दूसरी फिल्म है, लेकिन जब भी ये दोनों साथ आते हैं, स्क्रीन पर आग लग जाती है.
डायरेक्शन:
फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने कहानी को एकदम सीधा-साधा रखा है और आज के जमाने के हिसाब से बनाने की कोशिश की है. हैप्पी फिर भाग जाएगी, पति पत्नी और वो, खेल खेल में और अब मेरे हसबैंड की बीवी… मुदस्सर अजीज इस तरह की फिल्में बनाने में माहिर हैं.
म्यूजिक:
फिल्म की कहानी के साथ-साथ फिल्म में कुछ गाने ऐसे हैं, जो फिल्म रिलीज पहले ही पॉपुलर हो चुके थे. बादशाह की आवाज में ‘गोरी है कलाइयां’ को ऐसा रीक्रिएट किया गया, जो सुनने में काफी अच्छा लगता है. बैकग्राउंड म्यूजिक भी आपको पसंद आएगा.
कमियां:
फिल्म का पहला भाग बहुत धीमा लगेगा, जो आपको थोड़ा बोर कर सकता है, लेकिन कोई बात नहीं, जैसे-जैसे दूसरा भाग शुरू होता है और कहानी आगे बढ़ती है, फिल्म रोमांचक होती जाती है. साथ ही इसकी गति भी बढ़ती जाती है.
देखें या न देखें?
कॉमेडी फिल्में देखने में आसान लगती हैं, लेकिन उन्हें बनाने के लिए पूरी टीम को बहुत मेहनत करनी पड़ती है और इस फिल्म में सबकी मेहनत साफ नजर आती है. आप यह फिल्म देख सकते हैं, खास तौर पर अगर आप खुद कॉमेडी फिल्मों के दीवाने हैं तो. वैसे अगर आप बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों का इंतजार करेंगे और फिर यह फिल्म देखने जाएंगे, तो मुझे लगता है कि आपका फैसला सही नहीं होगा. मेरी तरफ से फिल्म को 3.5 स्टार.
Source by [author_name]
Last Updated:May 02, 2025, 02:34 ISTIndia Pakistan US News: अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ…
India-Pakistan Tension LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने…
Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…