11 घंटे पहले
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट पर रिएक्शन दिया है। इसमें सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार समेत इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों को लेकर बात की गई। वायरल पोस्ट में कहा गया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री अब खत्म हो रही है।
‘बजट पर नहीं अच्छे कंटेंट पर ध्यान दें मेकर्स’
हर्षवर्धन कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे बदलाव पर एक लंबा पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा कि अब मेकर्स को भारी बजट वाली फिल्में बनाने से ज्यादा अच्छा कंटेंट बनाने पर ध्यान देना चाहिए। एक्टर ने कुछ नया और हटकर करने की बात कही। साथ ही कहा कि बॉलीवुड सिर्फ बड़े कलाकारों के होने से नहीं है। प्रोड्यूसर्स को थोड़ा रिस्क लेना चाहिए।
एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड अब खत्म हो गया है
दरअसल, एक निशांत नाम के यूजर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा था, ‘बॉलीवुड अब खत्म हो गया है। सलमान खान अब एक्टिंग नहीं करना चाहते, आमिर के पास कोई फिल्म नहीं है, अक्षय फिल्में कर रहे हैं लेकिन कोई फायदा नहीं है, शाहरुख दो साल में एक फिल्म करते हैं। अजय कुछ बड़ा कर सकते हैं लेकिन वह सेफ खेल रहे हैं। लगता है कि रणबीर कपूर अकेले एक्टर हैं जो स्ट्रगल कर रहे हैं।’
इंडस्ट्री में एक ही फॉर्मूला से फिल्में बन रही हैं- हर्षवर्धन
इसका जवाब देते हुए हर्षवर्धन कपूर ने कहा, ‘बॉलीवुड सिर्फ उन्हीं कलाकारों के लिए नहीं है जो सालों से यहां काम कर रहे हैं और एक ही फॉर्मूला से फिल्में बना रहे हैं।’
हर्षवर्धन ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए लिखा, ‘हमने फिल्म थार को 20 करोड़ रुपए में बनाया, यह उन फिल्मों से काफी बेहतर है जिनका बजट इस फिल्म से 2-3 गुना ज्यादा है। ऐसा क्यों? क्योंकि सारा पैसा फिल्म बनाने में लगा, न कि किसी और काम में। यह 2025 है लेकिन जिन फिल्मों को हरी झंडी मिलती है, वह 1980 के दशक की फिल्में हैं और वह भी अच्छी फिल्में नहीं हैं।’ हर्षवर्धन के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर बात करने और इंडस्ट्री की समझ को देखकर यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।
बता दें, हर्षवर्धन कपूर ने भी पिता अनिल कपूर और बड़ी बहन सोनम कपूर की तरह फिल्मों में काम किया। एक्टर ने साल 2018 में फिल्म मिर्जिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
Source by [author_name]
नई दिल्ली2 मिनट पहलेलेखक: अनिरुद्ध शर्माकॉपी लिंकवेस्टर्न डिस्टर्बेंस का पैटर्न बदलने से मौसम पर सबसे…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. We Will Be Happy Only When The Environment…
स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहलेकॉपी लिंकइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस…
बॉलीवुड में बहुत कम रोमांटिक थ्रिलर फिल्में बनी हैं. इन फिल्मों को उंगुलियों पर ही…
Hindi NewsNationalBitcoin Trading In India Is A New Way Of Hawala Business Bitcoin Cryptocurrency Supreme…
Image Source : AP पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और ईरान के समकक्ष अब्बास…