Last Updated:
महिला ने पोत दिया कार पर गोबर की परत (image credit-ANI)
अहमदाबाद: आपने मिट्टी के घरों की दीवारों और फर्श पर गोबर की लेप तो देखी होगी, लेकिन क्या कभी सोचा है कि कोई अपनी लाखों की कार पर भी गोबर पोत सकता है? जी हां, अहमदाबाद की एक हाउस वाइफ, सेजल शाह ने यह कारनामा किया है. दरअसल, उनकी टोयोटा आल्टिस कार इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा में है, क्योंकि इस पर मोटी परत में गाय का गोबर लगाया गया है. इस अनोखे कारनामे के पीछे की वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. सेजल शाह का कहना है कि जब गांवों में लोग घर की दीवारों और फर्श पर गाय के गोबर का लेप लगाते हैं, जिससे घर गर्मी में ठंडा और सर्दी में गर्म रहता है. बस फिर उन्होंने सोचा कि जब यह घर को ठंडा रख सकता है, तो कार को क्यों नहीं. उन्हें यह आइडिया अपने घर से मिला.
गर्मी के मौसम में कार का तापमान बहुत बढ़ जाता है और लोग एसी का अधिक इस्तेमाल करते हैं, जिससे ईंधन की खपत बढ़ती है और पर्यावरण पर बुरा असर पड़ता है. सेजल शाह का मानना है कि गोबर की परत उनकी कार को नेचुरल तरीके से ठंडा रखती है, जिससे उन्हें एसी चलाने की जरूरत नहीं पड़ती. वह कहती हैं, ‘इससे न केवल कार का तापमान कंट्रोल रहता है, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता. कार के एसी से निकलने वाली हानिकारक गैसें ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ाती हैं, इसलिए मैंने इसे रोकने का एक देसी तरीका अपनाया.’
सेजल शाह की कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. भारत के ग्रामीण इलाकों में गाय के गोबर का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है. यह न केवल प्राकृतिक इन्सुलेटर का काम करता है, बल्कि कई वैज्ञानिक स्टडी में भी साबित हुआ है कि यह पर्यावरण के लिए फायदेमंद है. भारतीय घरों में गोबर का लेप फर्श और दीवारों पर लगाया जाता है, जिससे वे गर्मी में ठंडे और सर्दी में गर्म रहते हैं. इसके अलावा, गोबर से बदबू और कीटाणु भी दूर रहते हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1131843388276240387?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”noopener noreferrer nofollow” target=”_blank
रोहिंग्या मुसलमान भारत की सुरक्षा और विभिन्न राज्यों की कानून व्यवस्था के लिए लगातार चुनौतियां…
Chana aur Kishmish Khane ke Fayde: सेहतमंद रहने के लिए लोग तमाम चीजों का सेवन…
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने करियर में पहली बार 90 मीटर…
Hindi NewsCareerRecruitment Of Engineer In Deendayal Port Authority; Salary 49 Thousand, Selection Will Be Done…
Image Source : GETTY एम चिन्नास्वामी स्टेडियम IPL 2025 में 17 मई को बेंगलुरु के…
Image Source : FILE PHOTO आम आदमी पार्टी के 13 पार्षदों ने दिया इस्तीफा आम…