Last Updated:
संजीव गोयनका और ऋषभ पंत की बातचीत
हाइलाइट्स
नई दिल्ली: एक अप्रैल को पूरी दुनिया भर ‘अप्रैल फूल’ मनाती है. यानी इस दिन दोस्त, यार-परिवार, नाते-रिश्तेदार आपस में मजाक करते हैं. और जब वो ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो ‘अप्रैल फूल’ चिल्लाते हैं. आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका भी 1 अप्रैल की रात खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे होंगे. गोयनका को ‘अप्रैल फूल’ और किसी ने नहीं बल्कि उनकी टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने ही मनाया.
दरअसल, ऋषभ पंत को संजीव गोयनका ने नवंबर 2024 में हुए मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ की मोटी रकम के साथ आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर बनाया था. इतना बड़ा जैकपॉट लगने के बावजूद ऋषभ पंत का गैर जिम्मेदाराना खेल जारी है. 27 करोड़ रुपये की फीस के एवज में ऋषभ पंत अबतक कुल 27 रन भी नहीं बना पाए हैं.
LSG vs PBKS: आप कंट्रोल नहीं कर सकते… हार के बाद बहानेबाजी पर उतरे ऋषभ पंत, खुद सुनें क्या-क्या कहा?
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में 0, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में 15 रन पर आउट होने के बाद बीती रात पंजाब किंग्स के खिलाफ पंत पांच गेंद में सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने. ऋषभ पंत के आउट होने के बाद कैमरामैन ने जब मैदान पर मौजूद संजीव गोयनका पर फोकस किया तो देश के इस बड़े उद्योगपति का चेहरा उतरा हुआ था.
मैच के बाद गोयनका ग्राउंड पर आए और ऋषभ पंत से बात की. शायद समझने की कोशिश कर रहे हो कि इस बार कहां कमी रह गई. खुद पंत ने मैच के बाद स्वीकारा कि स्कोरबोर्ड पर कम रन टांगना ही हार का कारण रहा. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान लखनऊ की टीम जैसे-तैसे 171 रन तक ही पहुंच पाई.
खदान से सोना निकालना कोई मुंबई इंडियंस से सीखे, 2 मैच में 2 नए हीरो, पहले विग्नेश और अब अश्ननी कुमार
सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन के 44 और आयुष बडोनी के 41 रन की बदौलत सात विकेट पर 171 रन बनाए. बडोनी ने डेथ ओवरों में अब्दुल समद (27) के साथ छठे विकेट के लिए सिर्फ 21 गेंद में 47 रन जोड़कर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
जवाब में पंजाब किंग्स ने सिर्फ 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की. प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में तीन छक्के और नौ चौके की मदद से 69 रन की पारी खेली. उन्हें कप्तान श्रेयस अय्यर का बखूबी साथ मिला, जिन्होंने 30 गेंद में चार छक्के और तीन चौके की मदद से 52 रन बनाए. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई. अय्यर ने निहाल वढेरा (नाबाद 43, 25 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन की नाबाद पार्टनरशिप के साथ टीम को जीत का दरवाजा पार करवाया.
Source by [author_name]
Sandeep Sharma: आईपीएल 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से…
क्रिकेट मैदान पर लंबे लंबे शॉट खेलने वाले शिखर धवन इन दिनों क्रिकेट नहीं बल्कि…
पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला पहुंची। पंजाब किंग्स की टीम मंगलवार को धर्मशाला पहुंची। टीम…
11 मिनट पहलेकॉपी लिंकजरा सोचिए आप 9 बजे काम के लिए निकले और लौटने का…
Hindi NewsTech autoLamborghini Temerario Price 2025; Sports Car Specifications & Features Explainedनई दिल्ली26 मिनट पहलेकॉपी…
<p style="text-align: justify;">उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लखनऊ में गुरुवार (1 मई, 2025) को कहा कि…