Last Updated:
उत्तर भारत में तेजी से गर्मी बढ़ रही है. (File Photo)
नई दिल्ली. उत्तर भारत में इस वक्त तापमान तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. उधर, देश के दक्षिण, पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में आज यानी एक अप्रैल को झमाझम बारिश होगी. गुजरात में कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है. इतना ही नहीं यहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. अप्रैल का महीना आमतौर पर फसलों की कटाई के लिए जाना जाता है. ऐसे में बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत लेकर आई है. बताया गया कि एक से चार अप्रैल तक कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित देश के निचले हिस्सों में ऐसे ही हालता बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक विभिन्न मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने के कारण कई राज्यों में अलग-अलग तरह की मौसमी हलचल देखने को मिल रही है. दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण बनी हुई है, वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक निम्न दबाव का क्षेत्र है. पूर्वोत्तर असम में भी एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिसके प्रभाव से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटों में उत्तर कर्नाटक और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति बनी रही.
उत्तर भारत में भीषण गर्मी
आज पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और असम में उत्तर-पश्चिमी दिशा से धूल भरी तेज हवाएं चलती रहेंगी. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने के आसार हैं. अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. केरल और कर्नाटक के दक्षिणी तटीय इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है. देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. ओडिशा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जिससे लोगों का हाल बेहाल है.
किसानों के लिए आफत की बारिश
झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित तमिलनाडु और केरल में लगातार हो रही बारिश और कुछ स्थानों पर ओले किसानों के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आई है. इस वक्त फसल की कटाई के वक्त बारिश से लोगों को भारी नुकसान होने का डर सता रहा है. IMD ने 1 से 4 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में बेमौसम बारिश और 45-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
<p style="text-align: justify;">अगर आपने हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स की गिनती की…
Health, जिमीकंद, जिसे हिंदी में सूरन या ओल भी कहा जाता है और अंग्रेज़ी में…
RSS Chief Mohan Bhagwat at Varanasi: संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज वाराणसी (Varanasi)…
Last Updated:April 30, 2025, 14:41 ISTCanada New PM Mark Carney: कनाडा को मार्क कार्नी के…
Hindi NewsCareerRecruitment Of Forest Range Officer In Bihar; Opportunity For Graduates, Salary Up To 1…
भारत में क्रिकेट केवल एक खेल नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन है. भारतीय क्रिकेट…