Categories: Uncategorized

कुणाल कामरा को तीसरा समन, 5 अप्रैल को पेश होने का आदेश

Last Updated:

Kunal Kamra News: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के मामले में दूसरे समन के बावजूद पेश नहीं हुए. मद्रास हाईकोर्ट ने उन्हें 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दी है…और पढ़ें

कुणाल कामरा पर एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने तीसरा समन जारी किया है.
  • हालांकि, मद्रास हाईकोर्ट ने कुमाल कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत दी.
  • कुणाल कामरा के माता-पिता ने कहा कि उन्हें बेटे के बारे में जानकारी नहीं है.

मुंबई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर उन पर किए गए कमेंट को लेकर मुसीबत में फंसे ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा दूसरे समन के बावजूद पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए. इसके बाद उनके खिलाफ तीसरा समन जारी कर उन्हें पांच अप्रैल को पेश होने के कहा गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इतना ही नहीं, कुणाल कामरा इस वक्त कहां हैं? इसके बारे में उनके माता-पिता को भी जानकारी नहीं है.

मुंबई की खार पुलिस के अनुसार, कुणाल कामरा को दूसरा समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उन्हें सोमवार को हाजिर होना था, लेकिन वह नहीं हुए. इसके बाद पुलिस की टीम उनके मुंबई स्थित घर पहुंची और पता लगाने की कोशिश की कि कुणाल क्यों नही आ रहे हैं और कब तक आएंगे. कुणाल के माता पिता ने उनके बारे में किसी तरह की जानकारी ना होने की बात करते हुए कहा क‍ि वह पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने कब आएंगे, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. कुणाल के माता पिता ने बताया कि कुणाल पिछले 10 सालों से तमिलनाडु में रह रहे हैं.

मुंबई की खार पुलिस उन लोगों के भी बयान दर्ज कर रही है, जो लोग कामरा के उस विवादित शो में बतौर दर्शक गए थे. स्टैंड-अप कमीडियन को सोमवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए पेश होना था. पुलिस ने 27 मार्च को समन भेजकर 31 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था. मुंबई की खार पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरा समन भेजे जाने के बाद से कामरा पुलिस के संपर्क में नहीं हैं. कुणाल को पहला समन 25 मार्च को जारी हुआ था, जिसे लेकर कुणाल ने 2 अप्रैल तक का समय मांगा था, लेकिन पुलिस ने मोहलत देने से इनकार करते हुए उन्हें 27 मार्च को दूसरा समन जारी किया और 31 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा.

खार पुलिस हैबिटेट स्टूडियो से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज कर चुकी है. मामले से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ जारी है. पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश न होने के मामले में कामरा ने 25 मार्च को फोन पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया कि वह अभी मुंबई से बाहर हैं, इस वजह से वह पुलिस के सामने उपस्थित नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि मुंबई आकर पुलिस के सामने पेश होने के लिए उन्हें एक सप्ताह का समय चाहिए.

खार पुलिस ने कामरा को 25 मार्च को ही समन भेजा था. वह घर पर नहीं मिले तो उन्हें व्हाट्सएप पर भी समन भेजा गया. उन्हें जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था. खार पुलिस की एक टीम उनके घर भी गई और उनके माता-पिता को भी समन की एक प्रति दी थी. कुणाल कामरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर हैबिटेट क्लब में हुई तोड़फोड़ की निंदा की और कहा कि वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे.

कॉमेडियन को मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम अग्रिम जमानत दी. अदालत ने कॉमेडियन को शर्तों के साथ सात अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दी है. कुणाल कामरा ने तमिलनाडु में अपने निवास का हवाला देते हुए अंतरराज्यीय जमानत मांगी थी. कामरा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर बताया था कि वह फरवरी 2021 से तमिलनाडु से मुंबई चले गए. हालांकि, वह तमिलनाडु के निवासी हैं.

इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मुंबई में किए हालिया प्रदर्शन के बाद उन्हें धमकियां मिल रही हैं और मामले को लेकर उन्हें चिंता है कि मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. उल्लेखनीय है कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च की रात मुंबई के उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां कमीडियन का शो रिकॉर्ड किया गया था. कामरा पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए विवादित टिप्पणी का आरोप है. कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए पैरोडी सॉन्ग अपलोड किया था, जिसमें ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था.

homenation

कहां है आपका बेटा कुणाल कामरा? कॉमेडियन के मम्मी-पापा ने पुलिस को दिया ये जवाब

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

नींबू, पानी और दही से करें ये 4 उपाय… मिनटों में दूर होगी करेले की कड़वाहट! बच्चों भी हो जाएंगे फैन

01 करेला, भले ही अपनी कड़वाहट के लिए जाना जाता हो, लेकिन ये सेहत का…

18 minutes ago

ब्रश कितनी देर करें? गलत टाइमिंग बना सकती है दांतों को पीला, जानें डेंटिस्ट से

TEETH CARE: डॉ. सुकेशी, पारस हॉस्पिटल, रांची के अनुसार, 1-2 मिनट सही तरीके से ब्रश…

25 minutes ago

Prabhasakshi NewsRoom: Pakistan ने अपनी युद्धक सामग्री Ukraine को बेच डाली, उसके पास सप्ताह भर का भी बम-बारूद नहीं बचा है

पाकिस्तान जानता है कि पहलगाम हमले के बाद से भारत बहुत गुस्से में है। पाकिस्तान…

29 minutes ago

Holiday plans| गर्मियों में फैमिली और कपल्स के लिए हिमाचल के बेस्ट डेस्टिनेशंस

Travels, बच्चों के भी स्कूल की गर्मियों की छुट्टियां होने ही वाली हैं. तो आप…

38 minutes ago