नई दिल्ली. आईपीएल सीजन 18 के 13वें मुकाबला किसी शाही भिड़ंत से कम नहीं क्योंकि इस मुकाबले में दो ऐसे कप्तान मैदान पर आमने सामने होंगे जिनके उपर टीम फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए है. लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मंगलवार को यहां जब फॉर्म में चल रही पंजाब किंग्स की मेजबानी करेगी तो नए कप्तान ऋषभ पंत की नजरें अच्छा प्रदर्शन करने और टीम को घरेलू मैदान पर सत्र की पहली जीत दिलाने पर टिकी होंगी.
सीजन 18 के लिए नीलामी में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पंत शुरुआती दो मैच में बल्लेबाज के तौर पर नाकाम रहने के बाद 27 करोड़ रुपये की अपनी मोटी कीमत को सही साबित करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे. सुपरजाइंट्स में उनकी कप्तानी की शुरुआत दुर्भाग्यपूर्ण हार के साथ शुरू हुई जब वह अपनी पूर्व टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ एक विकेट से हार गए.
निकोलस पूरन-मार्श हैं पंजाब के लिए खतरा
पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए निकोलस पूरन (23 गेंद पर 70 रन) और मिचेल मार्श (31 गेंद पर 52 रन) की शानदार बल्लेबाजी और शारदुल ठाकुर (34 रन पर चार विकेट) की उम्दा गेंबदाजी की बदौलत टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद पर उसके घरेलू मैदान पर पांच विकेट की प्रभावशाली जीत के साथ मजबूत वापसी की. पूरन अभी तक सबसे ज्यादा छक्के और स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रहे है. वहीं मार्श लगातार दो अर्धशतक ठोंक चुके है. टीम की सफलता के बावजूद पंत को बल्ले से लगातार दूसरी बार असफलता का सामना करना पड़ा. वह शुरुआती दो मैच में शून्य और 15 रन की पारियां ही खेल पाए हैं.यह आक्रामक भारतीय खिलाड़ी रन बनाकर अपने अपने आलोचकों को चुप कराने के लिए बेताब होगा. पहली बार पंत का सामना दिल्ली कैपिटल्स के अपने पूर्व कोच रिकी पोंटिंग से होगा जो इस सत्र में पंजाब किंग्स में शामिल हुए हैं.
अय्यर का शानदार फॉर्म
लखनऊ में होने वाला सीजन 18 का 13वां मुकाबला आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे और दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा जिसमें श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की अगुआई करेंगे. आईपीएल नीलामी में 26.75 करोड़ रुपये में बिके अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंद पर नाबाद 97 रन बनाकर मैच जिताने वाली पारी खेली.आईपीएल विजेता कप्तान अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और इसी लय को जारी रखना चाहेंगे.शशांक सिंह ने पिछले सत्र की शानदार लय बरकरार रखी है जबकि प्रियांश आर्य ने आईपीएल पदार्पण करते हुए पंजाब के लिए 23 गेंद में 47 रन बनाकर अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की. भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और इंपेक्ट प्लेयर के रूप में उतरे मध्यम गति के गेंदबाज विजयकुमार वैशाख ने पंजाब के लिए प्रभावी गेंदबाजी की है।
इकाना में स्पिन का ताना-बाना
इकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाजों, विशेषकर स्पिनरों और धीमी गति के गेंदबाजों के अनुकूल है और दोनों टीम के स्पिनर मैच के नतीजे में अहम भूमिका निभा सकते हैं. रवि बिश्नोई पर जिम्मेदारी होगी कि वह अपनी प्रभावी लेग स्पिन से सफलता दिलाएं. बिश्नोई हालांकि सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। उनके साथ लेग स्पिनर दिग्वेश राठी भी होंगे जिन्होंने पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन सत्र में शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था.मेजबान टीम के पास बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को खिलने का विकल्प भी है जबकि एडेन मारक्रम भी ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं.अनुभवी भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पंजाब के स्पिन आक्रमण की अगुआई करेंगे, जबकि ग्लेन मैक्सवेल से भी उम्मीद है कि वे अपना जलवा दिखाएंगे. उनके पास तेज गेंदबाजी के भी कई विकल्प हैं पिछले मुकाबले में अय्यर ने टाइटंस के खिलाफ मैच में सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है.
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस,अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख, सूर्यांश शेडगे
लखनऊ सुपरजाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, आयुष बडोनी, आवेश खान, , प्रिंस यादव, शारदुल ठाकुर और रवि बिश्नोई
Source by [author_name]
इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में पशुधन विकास अधिकारी (LDO) के 279 पद और…
Last Updated:May 04, 2025, 08:06 ISTRaid 2 Vs Retro Vs Hit 3 Box Office Collection…
Last Updated:May 04, 2025, 08:03 ISTआईपीएल 2025 के ऑक्शन में सस्ते में बिके इस खिलाड़ी…
Hindi NewsCareerRecruitment For 4500 Posts In Bihar Health Department; Application Starts From 5 May, Age…
Shraddha Kapoor Fees: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को पिछली बार स्त्री 2 में देखा गया था.…
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE PIC घोड़ी पर सवार दूल्हे पर जानलेवा हमला कोटा: राजस्थान के…