Last Updated:
दर्जी के बेटे ने आईपीएल में किया डेब्यू.
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. जीशान अंसारी ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में आईपीएल डेब्यू किया. जीशान को लेग स्पिनर एडम जम्पा की जगह हैदराबाद टीम में शामिल किया गया. आईपीएल में पहला मैच धमाकेदार अंदाज में जीतने के बाद हैदराबाद को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.अंसारी को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 40 लाख रुपये में खरीदा गया था. जीशान का जन्म लखनऊ में हुआ है. 25 साल के जीशान अंसारी ने करियर के पहले आईपीएल मैच में केएल राहुल सहित फाफ डु प्लेसी और फ्रेजर मैकगर्क के विकेट चटकाए. उन्होने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए.
जीशान अंसारी (Zeeshan Ansari) अंडर 19 में स्टार विकेटकीपर ऋिषभ पंत के बैच के हैं. उन्होंने यूपी टी20 लीग में अपनी शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.अंसारी ने यूपी टी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए.उन्होंने टूर्नामेंट में 24 विकेट चटकाए. जीशान अंसारी ने उत्तर प्रदेश के लिए 5 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं.और इस दौरान 17 विकेट लिए हैं.
तलाक के 2 साल बाद दोबारा शादी करेंगे शिखर धवन? गर्लफ्रेंड पर तोड़ी चुप्पी, बोले-कमरे में सबसे…
3 गेंद पर बने 24 रन…न नोबॉल और न वाइड, फिर सचिन तेंदुलकर ने कैसे बनाया था ये महारिकॉर्ड
वॉर्न, कुंबले और चावला से हैं प्रेरित
अंसारी ने कुछ समय पहले कहा था कि वह शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और पीयूष चावला से प्रेरणा लेते हैं, जिनके साथ उन्होंने यूपी टी20 लीग में खेला. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अंसारी ने कहा था, ‘ मैंने शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा ली. और उनकी गेंदबाजी को गहराई से अध्ययन किया. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने इस लीग में पीयूष चावला के साथ ग्राउंड साझा किया.
जीशान अंसारी के पिता लखनऊ में दर्जी की दुकान चलाते हैं
जीशान अंसारी एक साधारण पृष्ठभूमि से आते है. उनके पिता नईम लखनऊ में एक दर्जी की दुकान चलाते हैं. यूपी टी20 लीग में उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद अंसारी को पिछले सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला. अंसारी एक आक्रामक लेग-स्पिनर हैं और उन्हें यूपी टी20 लीग में बीचओवर्स और डेथ ओवर्स में इस्तेमाल किया गया था. यूपी टी20 लीग में लिए गए 24 विकेटों में से 14 विकेट उन्होंने बीच के ओवर्स में लिए थे.
Source by [author_name]
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…
नई दिल्ली. देश के अधिकांश भागों में मई के महीने में सामान्य से अधिक और…
UK supports India against Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद…
Photo:FILE 5,33,63,160 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 7,65,33,972 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं। इलेक्ट्रिक…