Last Updated:
स्लो ओवर रेट आईपीएल में कैसे करता है काम.
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. इंटरनेशनल मैच की तरह आईपीएल में भी कई नियम बनाए गए हैं. इसमें एक नियम स्लो ओवर रेट का भी है. इस नियम को लागू कर टीम के कप्तानों पर भारी जुर्माना लगाया जाता है. आईपीएल के इस सीजन 12 मैच खेले जा चुके हैं. और इस दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हर्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट के कारण लाखों का जुर्माना ठोक दिया गया है. पंड्या को गुजात टाइटंस के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया और उनपर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया. आईपीएल में धीमी ओवर गति के बारे में विस्तार से जानते हैं. यह कैसे काम करता है.आइए एक नजर डालते हैं.
स्लो ओवर रेट का मतलब होता है कि फील्डिंग करने वाली टीम की ओर से उसके गेंदबाज एक घंटे में कितने ओवर डालते हैं. यानी इस समय के तहत फेंके गए ओवरों की औसत संख्या से है. आईसीसी के नियमों के मुताबिक, फील्डिंग करने वाली टीमों की ओर से टेस्ट क्रिकेट में प्रति घंटे 15 ओवर, वनडे में 14.28 और टी20 में 14.11 ओवर के औसत बनाने उम्मीद होती है. आईपीएल में दो स्ट्रेटेजिक टाइमआउट होता है. यह 2 मिनट 30 सेकेंड का होता है जो इसमें शामिल है. बॉलिंग करने वाली टीम को एक घंटे और 30 मिनट में 20 ओवर पूरे करने होते हैं. ब तक कि मौसम या अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण कोई देरी न हो.
5 बल्लेबाज… कपिल देव से लेकर पॉल कॉलिंगवुड तक, जो टेस्ट में कभी नहीं हुए रन आउट
आईपीएल में धीमी ओवर गति का जुर्माना
आईपीएल में अगर कोई टीम टीम पहली बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाई जाती है तो उसके कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है. एक ही सीजन में जब कोई टीम दूसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाई जाती है तो कप्तान पर 24 लाख का जुर्माना लगाया जाता है. साथ ही कप्तान के साथ-साथ टीम के बाकी 10 खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या उनके मैच फीस का 25% जुर्माना लगता है. जो भी राशि कम हो.
अब कप्तान पर नहीं लगेगा प्रतिबंध
आईपीएल में स्लो ओवर रेट के नए नियम के अनुसार अब कप्तानों को मैच से बैन नहीं किया जाएगा. बल्कि उनके खाते में डिमेरिट पॉइंट जोड़े जाएंगे, जो तीन साल तक रहेंगे. लेवल एक के अपराध पर मैच फीस का 25 से 75 प्रतिशत जुर्माना और डिमेरिट पॉइंट लगाए जाएंगे. लेवल 2 के गंभीर अपराध पर सीधे 4 डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे. 4 डिमेरिट पॉइंट जमा होने पर मैच रेफरी कप्तान की पूरी 100% मैच फीस काट सकता है या अतिरिक्त डिमेरिट पॉइंट दे सकता है. समय के तहत 20 ओवर फेंककर कप्तान जुर्माने से बच सकता है.
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Sunday (20 April…
नई दिल्ली5 मिनट पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर HDFC और ICICI बैंक से जुड़ी रही।…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Whatever We Do Not Like About Ourselves, We…
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में…
नई दिल्ली1 घंटे पहलेकॉपी लिंकहर साल ₹514 लाख करोड़ से ज्यादा ठग रहे साइबर अपराधी।इंटरनेट…
नई दिल्ली. आईटी और टेक सेक्टर की कुछ बड़ी कंपनियों ने इस साल निवेशकों को…