Last Updated:
हाइलाइट्स
नई दिल्लीः सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में एक फैन से बातचीत की और उसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार होना पड़ा. Reddit पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे एक फैन से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं, ‘आपको फोटो चाहिए या नहीं?’ और फिर चले जाते हैं. उनके व्यवहार को देख लोग उन्हें लेकर तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों ने उन्हें घमंडी कहा है जबकि अन्य लोगों को लगता है कि उन्हें बहुत सीरियस पर्सन बता रहे हैं. फैन की बातचीत Reddit पर एक छोटी क्लिप शेयर की गई, जिसका टाइटल था ‘इब्राहिम लोगों से घमंड से पूछ रहे हैं कि क्या वे उनके साथ एक तस्वीर चाहते हैं.’
वीडियो में, इब्राहिम अपने जिम के बाहर दिखाई दे रहे थे, जब एक फैन उनके पास आया. उससे हाथ मिलाने के बाद इब्राहिम ने प्रशंसक से पूछा कि क्या वे एक फोटो क्लिक कराना चाहते हैं, लेकिन आगे बढ़ने से पहले जवाब का इंतजार नहीं किया और चलते बने. कई लोगों ने यह भी देखा कि हाथ मिलाने के बाद वे अपना हाथ पोंछते हुए दिखाई दिए, जिससे लोगों में उनके प्रति नकारात्मक सोच बढ़ गई.
सोशल मीडिया पर इब्राहिम को लेकर लोगों ने अपनी राय साझा करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘वो केवल एक कॉन्सेप्ट के तौर पर अच्छे थे, उन्हें क्लास का जोकर बनने के बजाय रहस्यमयी, मायावी पटौदी राजकुमार ही बने रहना चाहिए था.’ दूसरे ने लिखा, ‘उन्होंने अपने हाथ भी साफ कर लिए.’ तीसरे व्यक्ति ने अपनी निराशा साझा की, ‘मैं उनकी फिल्म आने से पहले उनका बहुत बड़ा प्रशंसक था (पर्सनालिटी अच्छी लगती थी), अब लग रहा है इसका डाउनफॉल जल्दी ही आएगा. सब कुछ पीआर क्यूरेट किया गया था, पर्सनालिटी कैसे क्यूरेट करके लेते हैं ये लोग?’
बता दें कि उनका फिल्मी डेब्यू और इस तरह की आलोचना नेटिजन्स ने पहली बार नहीं की. उन्होंने 7 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘नादानियां’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. ख़ुशी कपूर स्टारर फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. दोनों अभिनेताओं को उनके प्रदर्शन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था. फिल्म को फ्लॉप का तमगा मिला है.
Source by [author_name]
Pakistan MP Palwasha Khan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव…
Last Updated:May 01, 2025, 18:13 ISTMultibagger Stock: एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 2 महीनों में…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 1 2025 6:12PMअब ग्लेन मैक्सवेल भी इंजर्ड होकर आईपीएल…
Paisa LIVE 03 Mar, 05:50 PM (IST) IPO Alert: NAPS IPO Price Band, GMP, Lot…
Virat Kohli Viral Post: विराट कोहली का आईपीएल 2025 को लेकर चर्चा में बने हुए…
Jammu Kashmir Terror Attack: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…