Categories: Uncategorized

मरने वालों का आंकड़ा 1600 पार, 3400 से ज्यादा जख्मी, भूकंप से तबाह म्यांमार का मंजर रुला देगा, 10 पॉइंट्स


म्यांमार में आए भीषण भूकंप (Myanmar Earthquake) से मरने वालों की तादात 1644 हो गई है, जबकि 3,408 लोग जख्मी हैं. ये जानकारी देश की सत्तारूढ़ सेना ने शनिवार को दी. शुक्रवार को मध्य म्यांमार के सागाइंग शहर के उत्तर-पश्चिम में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से देश के बड़े हिस्से में भारी तबाही मचाई है. भूकंप की वजह से देश की सांस्कृतिक राजधानी मांडले में बड़ी संख्‍या में दर्जनों इमारतें जमीदोंज हो गईं. मांडले में रेस्क्यू टीम थक चुकी है . वह परेशान हैं और मदद की गुहार लगा रही है.

  1. म्यांमार में थके हुए और परेशान बचावकर्मियों (Myanmar Rescue Operation) ने शनिवार को मदद की गुहार लगाई. वह लगातार भूकंप से नष्ट हुई इमारतों में फंसे सैकड़ों लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. भूकंप की वजह से इमारत की 12 मंजिलें टूटकर सिर्फ छह रह गईं. वह नीचे की मंजिलों पर गिर गईं.
  2. म्यांमार थाईलैंड भूकंप से हुई तबाही के बाद दुनिया मदद का हाथ बढ़ा रही है. इस बीच एक्स के मालिक एलॉन मस्क ने भी मदद की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में स्टारलिंक कम्युनिकेशन में मदद करेगा. स्पेसएक्स की टीम संचार जरूरतों और राहत प्रयासों में सहायता के लिए स्टारलिंक किट देने के लिए तैयार है.
  3. म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के झटकों से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी तबाही हुई है. इस आपदा में बैंकॉक में 10 लोग मारे गए हैं और 16 घायल हुए हैं.  101 लोग लापता हैं. थाईलैंड के आपदा रोकथाम और शमन विभाग के अनुसार, बैंकॉक और दो अन्य प्रांतों को आपातकालीन आपदा क्षेत्र घोषित किया गया है. अधिकारी प्रभावित इलाकों में नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
  4. भारत ने शनिवार को म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री पहुंचाई और आपातकालीन मिशन ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत बचाव दलों के साथ हवाई और समुद्री मार्ग से और आपूर्ति भेजी. पीएम नरेन्द्र मोदी ने म्यांमा के सैन्य जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात की और कहा कि भारत उनके देश में आए भीषण भूकंप से मची तबाही से निपटने के प्रयासों में उनके साथ एकजुटता से खड़ा है.
  5. म्यांमार में तख्तापलट विरोधी लड़ाकों ने भूकंप राहत के लिए दो हफ्ते के आंशिक युद्धविराम का ऐलान किया है, क्योंकि सेना ने रविवार से राहत कार्य को सुगम बनाने का काम शुरू कर दिया है. पीपुल्स डिफेंस फोर्स “30 मार्च, 2025 से भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में रक्षात्मक कार्रवाइयों को छोड़कर, आक्रामक सैन्य अभियानों में दो हफ्ते का विराम लागू करेगी”,ये जानकारी राष्ट्रीय एकता सरकार ने दी.
  6. ब्रिटेन ने शनिवार को म्यांमार के लिए मानवीय सहायता के रूप में 10 मिलियन पाउंड (12.9 मिलियन डॉलर) देने का वादा किया. ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा,”ब्रिटेन की यह मदद भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत का काम करेगी. लोगों को भोजन, पानी, दवा और आश्रय मुहैया कराया जाएगा.
  7. एएफपी के मुताबिक,  म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के 30 घंटे बाद शनिवार को बचावकर्मियों ने मांडले में ढही एक इमारत के मलबे से एक महिला को जिंदा बाहर निकाला. 30 साल की फ्यू ले खांग को जब बचावकर्मियों ने स्काई विला कॉन्डोमिनियम से बाहर निकाला तो वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे.
  8. थाईलैंड में आए भीषण भूकंप के दौरान बैंकॉक के पुलिस जनरल अस्पताल के बाहर सड़क पर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया.  शुक्रवार को जब भूकंप आया, तब महिला की सर्जरी चल रही थी और डॉक्टरों को अस्पताल खाली करना पड़ा. जिसके बाद सड़क पर ही डिलीवरी करवाई गई.
  9. संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) ने शनिवार को कहा कि भूकंप की वजह से क्षतिग्रस्त सड़कों और बुनियादी ढांचे की वजह से म्यांमार में मानवीय अभियान बाधित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भूकंप ने प्रमुख सड़कों और पुलों समेत अहम बुनियादी ढांचे को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे मानवीय सहायता के लिए ज़रूरत वाले क्षेत्रों तक पहुंचना मुश्किल हो गया. बसों को रास्ते में ही रोकना पड़ा.
  10. भारत के एक अन्य यात्री अजय ने अपने भयावह अनुभव को साझा करते हुए बताया, “मैं कई बार बैंकॉक गया हूं, लेकिन मुझे हवाई अड्डे तक पहुंचने में कभी इतना समय नहीं लगा. ट्रांसपोर्ट्रेशन इतना खराब था कि 30 मिनट के रास्ते में मुझे तीन से चार घंटे लग गए.

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

India Pak Tension: पाकिस्तान के रक्षामंत्री का बड़ा दावा, “भारत किसी भी वक्त LoC के पास कर सकता है हमला”

Image Source : AP ख्वाजा आसिफ, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री इस्लामाबाद: भारत के जम्मू-कश्मीर में…

15 minutes ago

डीआरडीओ ने मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन का सफल परीक्षण किया.

Last Updated:May 06, 2025, 00:05 ISTMulti-Influence Ground Mine (MIGM): समंदर इतना बड़ा है कि हर जगह…

39 minutes ago

congress seeks application of article 15 5 of the constitution for reservation of dalit bc and tribal in private education institutions ann

Congress demand of Reservation : कांग्रेस पार्टी ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को निजी शैक्षणिक…

59 minutes ago

Seema Haider former Pakistani husband Ghulam Haider said my son Farhan is in danger because he is Muslim

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. देशभर में…

1 hour ago

Amarnath Yatra 2025; Baba Barfani (Amarnath Cave) Photos Update | बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर: हिम शिवलिंग की ऊंचाई 7 फीट; 3 जुलाई से शुरू होगी 38 दिन की अमरनाथ यात्रा

श्रीनगर19 मिनट पहलेकॉपी लिंकअमरनाथ गुफा दक्षिण कश्मीर में समुद्र तल से 17 हजार फीट की…

1 hour ago