Last Updated:
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजों से बिहार विधानसभा चुनाव की दिशा पता लगेगी.
हाइलाइट्स
पटना. बिहार में पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को बिहार के सियासत के लिहाज से भी बृहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसी यूनिवर्सिटी से नीतीश कुमार, लालू यादव और दिवंगत सुशील मोदी से लेकर कई दिग्गज राजनेता निकले हैं, जिन्होंने न सिर्फ बिहार, बल्कि देश के सियासत में भी अपना झंडा गाड़ा है. यही वजह है कि राजनीतिक दल पटना यूनिवर्सिटी इलेक्शन के बहाने ना सिर्फ युवा नेताओं पर नजरें गड़ाए हुए हैं. साथ ही पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में युवा वोटरों के मिजाज को भी परखने का मौका विधानसभा चुनाव के पहले पता चलेगा कि आखिर युवा वोटर राजनीतिक दलों के प्रति और बिहार की राजनीतिक दिशा को लेकर कैसा रूख रखते हैं.
पटना यूनिवर्सिटी में इस बार मुकाबला महागठबंधन के दल कांग्रेस, आरजेडी और वामदल के बैनर तले उतरे उम्मीदवार हैं. वहीं, एनडीए से बीजेपी का युवा विंग के साथ साथ लोजपा और दूसरे दलों ने भी उम्मीदवार उतारे हैं. लेकिन, जेडीयू ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं जो हैरान कर रहा है. वहीं, प्रशांत किशोर ने भी अपने उम्मीदवार उतार चुनाव को रोचक बना दिया है. अब समझिए क्यों यूनिवर्सिटी चुनाव राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण बन गया है. दरअसल, पटना यूनिवर्सिटी में बिहार के तमाम जिलों के छात्र छात्राए पढ़ते हैं, जो चुनाव में वोटर की भूमिका में रहेंगे. ऐसे में इनके वोट से जिन्हें जीत मिलेगी और जिन्हें हार इससे पता चलेगा की बिहार के युवाओं का मूड क्या है.
तेजस्वी के मुद्दों और बिहार सरकार की साख की चुनावी जंग!
एक तरफ तेजस्वी यादव युवाओं को रोजगार और डोमिसाइल नीति को लेकर अपने पाले में करने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ एनडीए भी लगातार रोजगार देकर उन्हें लुभाने की कोशिश में लगा हुआ है. वहीं, प्रशांत किशोर भी युवाओं के पलायन का मुद्दा के साथ-साथ रोजगार सहित मुद्दों को उठाकर अपने पाले में करने में लगा हुआ है.जाहिर है युवाओं के ऊपर किसका मुद्दा चलता है और किसके वादों से वो प्रभावित होते हैं, ये बेहद महत्वपूर्ण है. इस बार युवा वोटर ही बिहार के चुनाव को प्रभावित करने वाले हैं और इसकी पहली तस्वीर पटना यूनिवर्सिटी चुनाव परिणाम से दिखने वाली है.जाहिर है राजनीतिक दलों की बेचैनी की वजह भी यही है.
Hindi NewsCareerIndian Oil Corporation Recruits 1770 Apprentice Posts; Age Limit 24 Years, Selection Without Exam9…
केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है। इसको लेकर श्रेय लेने की…
08 बिगन साहनी का दावा है कि उनकी चाट में आलू और अरारोट नहीं डाला…
नई दिल्ली23 मिनट पहलेकॉपी लिंकराज्य की अर्थव्यवस्था, सरकार की माली हालत, इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंशियल ग्रोथ, सोशल,…
5 मिनट पहलेकॉपी लिंकUPSC ने 2025 एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें इंडियन इकोनॉमिक…
Fenugreek Face Mask : खूबसूरत और दमकती स्किन की ख्वाहिश लगभग हर किसी की होती…