Categories: Uncategorized

Azam Khan Sitapur Jail News,UP News: आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे अब्दुल्ला, ईद से पहले 19 महीने बाद हुई दोनों की मुलाकात – abdullah reached sitapur to meet azam khan both met after 19 months before eid up news

रुस्तम मिश्रा, सीतापुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने शनिवार को सीतापुर जेल में मुलाकात की। दोनों करीब 19 महीने बाद आमने-सामने हुए। इस दौरान रामपुर के पूर्व विधायक यूसुफ मलिक और सपा नेता मोहम्मद सलीम भी मौजूद रहे। शनिवार दोपहर 12 बजे अब्दुल्ला आजम सीतापुर जेल पहुंचे। इससे पहले, करीब एक महीने पहले आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अदीब उनसे मिलने पहुंचे थे।अब्दुल्ला आजम हाल ही में 25 फरवरी को हरदोई जेल से रिहा हुए थे, जहां वह दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 16 महीने तक बंद रहे। आजम खान बीते 19 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान पर जमीन कब्जाने, बकरी और किताब चोरी सहित 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 9 मामलों में फैसला आ चुका है, जिनमें 6 में सजा और 3 में बरी किया गया है। 2019 में उन पर 84 मुकदमे दर्ज हुए थे, जिनमें कुछ अभी विचाराधीन हैं।

आजम खान को कई मामलों में सजा

15 जुलाई 2023 को हेट स्पीच मामले में रामपुर की अदालत ने आजम खान को 2 साल की सजा सुनाई थी। 31 जनवरी 2024 को डूंगरपुर के एक केस में उन्हें 7 साल की कैद और 5 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई थी। 30 मई 2024 को डूंगरपुर के ही एक अन्य मामले में कोर्ट ने उन्हें 10 साल की कैद और 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। पिछले कुछ महीनों में आजम खान से मिलने वालों की सूची भी लंबी रही है।

20 मार्च को रामपुर के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, पूर्व महिला आयोग सदस्य बेनजीर उमर और अमरीश पटेल ने उनसे मुलाकात की थी। 27 फरवरी को लखनऊ के डॉक्टर रहीस अहमद समेत तीन लोग उनसे मिलने पहुंचे थे। 13 फरवरी को उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अदीब ने भी मुलाकात की थी। 21 नवंबर 2024 को भीम आर्मी चीफ और सांसद चंद्रशेखर आजाद भी आजम खान से मिलने पहुंचे थे।

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

India Vs Pak: हमले के डर से इस्लामाबाद में भारी दहशत, ईरान ने की भारत-पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील

Image Source : AP पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और ईरान के समकक्ष अब्बास…

1 hour ago

Netweb Technologies के तिमाही नतीजों के बाद शेयरों में 18% की उछाल

नई दिल्ली. Netweb Technologies के तिमाही नतीजे आते ही सोमवार को इसके शेयरों में जोरदार…

2 hours ago

इजरायल और यमन के बीच शुरू हुआ “महाभीषण युद्ध”, IDF के विनाशकारी हमले से कांप उठा आसमान; देखें VIDEO

Image Source : X यमन पर इजरायल का महाविनाशकारी हमला। येरूशलम: इजरायल और यमन के हूतियों…

2 hours ago