Last Updated:
मिथुन के बयान से राजनीति गरमा गई है. (फोटो साभार: Instagram@purviiii011)
हाइलाइट्स
नई दिल्ली: मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. सुपरस्टार ने कहा था कि अगर बीजेपी अगले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नहीं जीतती है, तो बंगाल में हिंदू नहीं बचेंगे. दिग्गज एक्टर और नेता के बयान से बंगाल की राजनीति गरमा गई है. अब तृणमूल कांग्रेस ने मिथुन चक्रवर्ती पर निशाना साधा है. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मुथिन चक्रवर्ती की कई फिल्मों को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने फंड किया था और सवाल उठाया कि ऐसे व्यक्ति को हिंदुओं की रक्षा की बात करने का अधिकार कैसे है.
इंडियाटुडे की रिपोर्ट के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव जय प्रकाश मजूमदार ने कहा, ‘वह हिंदुओं की बात करते हैं? क्या वह भूल गए हैं कि दाऊद इब्राहिम उनके स्पॉन्सर थे? सभी जानते हैं कि उनकी कई फिल्मों को दाऊद ने फंड किया था और अब वह बंगाल आकर हिंदुओं को बचाने की बात कर रहे हैं.’
एक्टर पर ‘नफरती भाषण’ का आरोप
जय प्रकाश मजूमदार ने मिथुन पर आगे कहा, ‘मिथुन चक्रवर्ती के दाऊद इब्राहिम से संबंध हैं. उनकी फिल्में और शो दाऊद ने स्पॉन्सर किए थे.’ जय प्रकाश ने बीजेपी नेता पर राजनीतिक लाभ के लिए ‘नफरती भाषण’ देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘मिथुन राजनीतिक लाभ के लिए ज्यादा सांप्रदायिक बयान दे रहे हैं. बंगाली हिंदू आजादी के बाद से शांति से रह रहे हैं, लेकिन उनका ताजा बयान बेहद शर्मनाक हैं. उनके शब्दों में नफरत भरी है और वह लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.’
मिथुन चक्रवर्ती को घेरा
तृणमूल नेता ने सवाल उठाया कि क्या मिथुन चक्रवर्ती मुंबई में ऐसे बयान देने की हिम्मत करेंगे. वे बोले, ‘क्या वह मुंबई जाकर ऐसा कह सकते हैं? फिल्म इंडस्ट्री में? क्या वह कह सकते हैं कि मुसलमानों को मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से बाहर निकालो?’ पिछले साल नवंबर में एक्टर के खिलाफ कोलकाता में पार्टी के कैंपेन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो एफआईआर दर्ज हुई थीं.
Source by [author_name]
Last Updated:May 05, 2025, 12:22 ISTकार्तिक आर्यन के साथ फिल्म कर रहीं साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला…
5 मिनट पहलेकॉपी लिंकCLAT UG 2025 मामले में आज यानी 5 मई को सुप्रीम कोर्ट…
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals: सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी…
Image Source : INDIA TV हैदराबाद बनाम दिल्ली SRH vs DC Dream11 Prediction: IPL 2025 के…
Last Updated:May 05, 2025, 11:59 ISTIndia-Pakistan Trade : आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान…
Hindi NewsCareerBank Of Baroda Recruitment 2017: 500 Vacancies For 10th Pass In Bank Of Baroda;1…