Categories: Uncategorized

फिल्म ‘मुंज्या’ रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का अनोखा संगम

Last Updated:

‘Munjya’ Movie Review: फिल्म ‘स्त्री’, ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ के बाद अब मैडॉक अपने सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म ‘मुंज्या’ लेकर आए हैं, जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. यह एक एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसे आप अपने पूरे …और पढ़ें

आज (7 जून) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है फिल्म ‘मुंज्या’.

हाइलाइट्स

  • फिल्म ‘स्त्री’, ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ के बाद अब मैडॉक की नई फिल्‍म आई.
  • सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म ‘मुंज्या’ लेकर आए हैं, जो हॉरर कॉमेडी है.
  • यह एक एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.

मुंज्या 3

7 जून 2024|हिंदी123 मिनट|हॉरर-कॉमेडी

Starring: शरवरी, अभय वर्मा, मोना सिंह, सत्यराज और अन्यDirector: आदित्य सरपोतदारMusic: सचिन-जिगर

Watch Trailer

प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने इस बात को अच्छे से समझ लिया है कि अब दर्शकों को क्या चाहिए. इसीलिए 2018 से वह लगातार एक ही थीम पर काम कर रही है और वो है हॉरर कॉमेडी. लोगों को हंसाते हुए कैसे डराना है और डराते हुए कैसे हंसाना है… ये मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म ‘मुंज्या’ देखने के बाद अच्छे से समझा जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि ये पहली भारतीय हॉरर फिल्म है जिसमें CGI (कंप्यूटर जेनरेटेड इमेजिनरी) कैरेक्टर का इस्तेमाल किया गया है.

इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म की कहानी बिलकुल फ्रेश है, और फिल्म में कलाकारों की कलाकारी आपका दिल जीत लेंगी. इसके बावजूद फिल्म में थोड़ी कमियां हैं, जो हम आपको आगे बताएंगे. खैर, चलिए आपको सबसे पहले बताते हैं कैसी है फिल्म की कहानी. फिल्म की कहानी साल 1952 से शुरू होती है, जहां एक ब्राह्मण लड़के मुंज्या को अपने से कई साल बड़ी लड़की मुन्नी से प्यार हो जाता है और वो उससे शादी करना चाहता है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है, फिर वो काला जादू का सहारा लेता है, जिसमें उसकी जान चली जाती है.

जिस दिन मुंज्या का निधन होता है, उसी दिन उसका मुंडन किया गया था और फिल्म में ऐसा बताया गया है कि अगर किसी ब्राह्मण लड़के का निधन उसके मुंडन से 10 दिन पहले हो जाए तो वह ब्रह्मराक्षस बन जाता है. फिर ‘मुंज्या’ को एक एनिमेटेड किरदार में बदल दिया जाता है, जो दिखने में काफी खौफनाक लगता है. फिल्म की कहानी 1952 से सीधे वर्तमान तक आती है. जहां एक पुणे के परिवार को दिखाया जाता है, जिसमें एक काफी डरपोक टाइप के लड़के बिट्टू (अभय वर्मा) को दिखाया जाता है, जो अपनी मां और दादी के साथ पुणे में रहता है. बिट्टू की मां के किरदार में आपको एक्ट्रेस मोना सिंह नजर आएंगी.

बिट्टू के पिता कौन थे? बिट्टू का मुंज्या से लेना-देना? बिट्टू के पीछे मुंज्या क्यों पड़ जाता है? ऐसे कई सवाल आपके मन में फिल्म शुरू होते ही उठने लगे हैं, और इन सवालों के जवाब के पाने के लिए आपको सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी. फिल्म की कहानी एकदम फ्रेश है, आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि इसकी कहानी कहीं से कॉपी की गई है, लेकिन मुंज्या के एनिमेटेड किरदार को देखकर आपको थोड़ा बहुत हॉलीवुड की याद जरूर आ जाएगी.

फिल्म में अभय वर्मा के साथ शरवरी का किरदार भी आपको पसंद आएगा, जिसके प्यार में बिट्टू पागल रहता है. अब एक्टिंग की बात की जाए तो अभय से लेकर शरवरी, मोना सिंह, सत्यराज और तमाम कलाकारों ने अपने-अपने अभिनय के साथ इंसाफ किया है. अभय पूरी फिल्म में आपको एक सीधे-साधे लड़के की तरह नजर आएंगे, और उनका अंदाज आपको बेहद पसंद आने वाला है.

फिल्म में सचिन-जिगर का संगीत बहुत अच्छा है. उन्होंने अपने संगीत को फिल्म के गानों में बहुत ही शानदार तरीके से पिरोया है. वहीं, फिल्म में आदित्य सरपोतदार ने निर्देशन की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई है, उन्होंने जिस तरह से फिल्म में सारे लोकेशन्स को अपने कैमरे की नजरों से दर्शकों तक पहुंचाया है, वो काबिले तारीफ है. अब बात करते हैं फिल्म की कुछ कमियों की. फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है, तो हो सकता है आपको थोड़ी बोरियत भी महसूस हो. वहीं, फिल्म का सेकेंड हाफ आपको सीट तक छोड़ने नहीं देता है. अगर आप ‘स्त्री’ जैसा फील चाहते हैं, तो ये उस तरह से काम नहीं करती है. यहां हॉरर और कॉमेडी को मिलाकर बनाया तो गया है, लेकिन डर वाली बात कुछ खास नहीं है, बस इसकी कहानी ऐसी है, जिसकी वजह से यह फिल्म एक बार तो देखी जा सकती है. मेरी ओर से ‘मुंज्या’ को 3 स्टार.

homeentertainment

‘Munjya’ Movie Review: हॉरर के साथ कॉमेडी का कॉम्बो

Source by [author_name]

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs

Recent Posts

कुरकुरी और रसभरी भरतपुर की मशहूर ‘जलेबी’, लोगों के जुबा पर घोल रही मिठास

Bharatpur famous jalebi: भरतपुर का ऐतिहासिक शहर अपने किलों और महलों के साथ-साथ पारंपरिक खानपान…

22 minutes ago

नई दिल्ली में टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की तस्वीरें लीक की.

Last Updated:May 06, 2025, 09:01 ISTटाटा मोटर्स 22 मई को अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की कीमत की…

25 minutes ago

‘मैं शाहरुख हूं…’ मेट गाला में शाही अंदाज में पहुंचे शाहरुख खान, विदेशी मीडिया को बताया कौन है KING!

Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान। मेट गाला 2025 को लेकर भारतीयों के बीच ज्यादा…

26 minutes ago

earthquake of 3.8 magnitude Hit Telangana Kumuram Bheem Asifabad district on Monday evening

Earthquke In Telangana: तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में सोमवार को 3.8 तीव्रता का…

33 minutes ago

Groom was shocked when the bride arrived at the haldi function dressed as dinosaur video viral

हल्दी फंक्शन हो या फिर कोई भी प्री वेडिंग प्रोग्राम, जिसका सभी को बेसब्री से…

40 minutes ago