Categories: Uncategorized

जल्दी आ गए ना…9वें नंबर पर उतरे धोनी, सहवाग मारा ऐसा ताना, जवाब देते ना बने

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में हर बार चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर बात होती है लेकिन वो हर सीजन खेल जाते हैं. इस बार भी कई लोग उनके आखिरी सीजन होने की उम्मीद कर रहे हैं. धोनी के खेलने को ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी काफी चर्चा होती है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पूर्व कप्तान 9वें नंबर पर उतरे जबकि टीम को उनकी जरूरत उपरी क्रम में थी. इस बात पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने जमकर उनको ताना मारा.

जब इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा और आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमएस धोनी के नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के फैसले पर सवाल उठाए तो वीरेंद्र सहवाग ने इस बहस को मजेदार मोड़ दे दिया. क्रिकबज पर बातचीत के दौरान, सहवाग ने कहा कि धोनी ने शुक्रवार को जल्दी बल्लेबाजी की क्योंकि वह आमतौर पर सीएसके की पारी के अंतिम दो ओवरों में आते हैं.

सहवाग ने कहा, “जल्दी आ गए. जब वो आए, तब 16वां ओवर था, वो आमतौर पर 19वें-20वें ओवर में आते हैं तो जल्दी आ गए ना! (वो (धोनी) आमतौर पर 19वें-20वें ओवर में बल्लेबाजी करते हैं, आज वो जल्दी आ गए) या तो वो जल्दी आ गए, या उनके बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए,”

उन्होंने आगे कहा, “यह एक फैसला है जो उन्होंने और उनकी टीम ने लिया है कि एमएस धोनी केवल सीमित गेंदें खेलेंगे और सीमित समय के लिए बल्लेबाजी करेंगे. और यही वो कर रहे हैं. अब यह आप पर निर्भर है – आप जल्दी या देर से विकेट खो सकते हैं; वह (केवल) 17वें-18वें ओवर में आएंगे. हम आमतौर पर उन्हें 18वें या 19वें ओवर में देखते हैं लेकिन आज, वह दो ओवर पहले आ गए. मुझे आश्चर्य नहीं हुआ,”

1000 से ज्यादा टी20 छक्के, 22 शतक, 14562 रन, खूंखार बैटर भी IPL में रहा अनसोल्ड

धोनी ने 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए लेकिन उनकी पारी काफी साबित नहीं हुई. सीएसके घरेलू मैदान पर आरसीबी के खिलाफ 197 के लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही. रविचंद्रन अश्विन ने भी इस महान विकेटकीपर-बल्लेबाज से पहले बल्लेबाजी की. जब आगे पूछा गया कि क्या सीएसके को धोनी की बल्लेबाजी स्थिति में थोड़ा लचीलापन दिखाना चाहिए, तो सहवाग ने कहा कि उनकी राय का कोई महत्व नहीं है क्योंकि वह पिछले चार साल से यही कह रहे हैं. सहवाग ने कहा कि वह चाहते थे कि धोनी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करें.

सहवाग ने कहा, “हम पिछले चार साल से यही कह रहे हैं. जब वह भारत के लिए खेल रहे थे. हम चाहते थे कि वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करें और उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए. उन्होंने कप्तान रहते हुए भी ऊपर बल्लेबाजी नहीं की. अब वह रिटायरमेंट के करीब हैं, तो यह नहीं बदलेगा. भले ही वह (आरसीबी के खिलाफ) पहले बल्लेबाजी करते, मुझे नहीं लगता कि आरसीबी जिस तरह खेल रही थी, इससे ज्यादा फर्क पड़ता.”

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Virat Kohli; PBKS VS RCB IPL LIVE Score 2025 Update | Rajat Patidar Philip Salt | आज पहला मैच, PBKS vs RCB: हेड टु हेड में पंजाब आगे, दोनों टीमों का सीजन में दूसरी बार होगा सामना

स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में…

47 minutes ago

Cyber fraud cases in India and world increase day by day | दुनिया में हर सेकेंड 1.63 करोड़ की साइबर ठगी: भारत में 6 साल में 42 गुना बढ़ी, इस साल ₹1.2 लाख करोड़ की ठगी की आशंका

नई दिल्ली1 घंटे पहलेकॉपी लिंकहर साल ₹514 लाख करोड़ से ज्यादा ठग रहे साइबर अपराधी।इंटरनेट…

1 hour ago

आईटी और टेक कंपनियों के डिविडेंड प्लान: इंफोसिस, टाटा एलेक्सी, जियो फाइनेंशियल.

नई दिल्ली. आईटी और टेक सेक्टर की कुछ बड़ी कंपनियों ने इस साल निवेशकों को…

2 hours ago

new law for jobs abroad immigration act india US UK | भारत में विदेश में नौकरी के लिए बन रहा कानून: उल्लंघन पर 10 साल तक सजा संभव; अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन के बाद कदम

नई दिल्ली17 मिनट पहलेलेखक: मुकेश कौशिककॉपी लिंकनया कानून 1983 के इमिग्रेशन एक्ट की जगह लेगा।केंद्र…

2 hours ago