Thailand Myanmar Earthquake: थाईलैंड और पड़ोसी म्यांमार में शुक्रवार (28 मार्च 2025) की दोपहर 7.7 तीव्रता का भूंकप महसूस किया गया. म्यांमार ने भूकंप की वजह से छह क्षेत्रों और राज्यों में आपातकाल की घोषणा कर दी है. भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट था. बैंकॉक में भूकंप की वजह से एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के ढहने से धूल का विशाल गुबार उठता दिखा. उस समय इमारत पर क्रेन लगी थी.
मरने वालों की संख्या 100 के पार
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में एक बचावकर्मी ने बताया कि भूकंप की वजह से वहां भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने मौतों को लेकर कोई आंकड़ा तो नहीं बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि जिस तरह का नुकसान देखने को मिल रहा है, उससे ये आशंका है कि मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा है. रेड क्रॉस का भी कहना है कि काफी नुकसान हुआ है. रेड क्रॉस एक अंतर्राष्ट्रीय मानवीय संगठन है जो युद्ध और आपदाओं से प्रभावित लोगों की मदद करता है.
भूकंप से हुआ काफी नुकसान
रेड क्रॉस ने कहा, ‘‘शुरुआती जमीनी खबरों से संकेत मिल रहा है कि भूकंप से काफी नुकसान हुआ है. मानवीय सहायता को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.’’ ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र में 1.70 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं, जिनमें से कई ऊंची इमारतों में रहते हैं. बैंकॉक के सिटी सेंटर में एक कार्यालय इमारत में काम करने वाली अप्रैल कनिचवानाकुल ने बताया कि उन्हें पहले तो यह एहसास ही नहीं हुआ कि यह भूकंप है क्योंकि पहली बार उन्होंने भूकंप का सामना किया है.
भूकंप से धार्मिक स्थलों को पहुंचा नुकसान
म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर और भूकंप के केंद्र के करीब स्थित मांडले में पूर्व शाही महल और इमारतों का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, यह शहर भूकंप संभावित क्षेत्र में है, यहां सामान्यतः आबादी कम है, तथा अधिकांश घर कम ऊंचाई वाले हैं. म्यांमार की राजधानी नेपीता में भूकंप से धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा, उनके कुछ हिस्से ढह गए और कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. चीनी मीडिया की खबरों के मुताबिक, भूकंप का झटका चीन के युन्नान और सिचुआन प्रांतों में भी महसूस किया गया तथा म्यांमार की सीमा पर स्थित रुइली शहर में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें : नेपाल में हिंदू राष्ट्र और राजशाही के लिए छिड़ी जंग! तिनकुने में हिंसक प्रदर्शन, लगा कर्फ्यू, रैली में दिखा CM योगी का पोस्टर
Last Updated:April 20, 2025, 06:39 ISTRafiganj Aurangabad Famous Sharma Ji Chaat: औरंगाबाद जिला स्थित रफीगंज…
नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगा दिया…
Image Source : INDIA TV आज का राशिफल 20 April 2025 Ka Rashifal: आज वैशाख…
Last Updated:April 20, 2025, 06:11 ISTToday Weather: दिल्ली में शुक्रवार की शाम को मौसम ऐसा…
12 मिनट पहलेकॉपी लिंकअमेरिका में ओहायो के मैन्सफील्ड सीनियर हाई स्कूल में स्टूडेंट्स कुछ अलग…
स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के दूसर मुकाबले…