Last Updated:
सलमान खान ने एक बार फिर कैसे पूरा किया वादा आप भी जान लीजिए.
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. सलमान खान वादे के पक्के हैं और इस बात को वो कई बार वो साबित कर चुके हैं. इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म रिलीज होने की दहलीज पर है. सलमान खान को कई बार फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगी हैं. कई किस्से आपने सुने भी होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 200 करोड़ी फिल्म की शूटिंग के दौर जब वो घायल हुए तो उन्होंने हार नहीं मानी.
सलमान खान ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान खुलासा किया था कि ‘सिकंदर’ की शूटिंग के दौरान वे घायल हो गए थे और उनकी दो पसलियां टूट गई थीं. इसके बावजूद, उन्होंने शूटिंग जारी रखी और निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने उनके साथ नरमी नहीं बरती. उन्होंने कहा था कि मुरुगादॉस ने उन्हें चोट के बावजूद 14 घंटे की शिफ्ट में काम करवाया.
चोट के बावजूद जारी रखी शूटिंग
हाल ही में सलमान खान ने बताया कि चोट के बावजूद उन्होंने ‘सिकंदर’ के एक गाने की शूटिंग की. दिलचस्प बात यह है कि एक पल जब उन्होंने दर्द में अपनी पसलियों को पकड़ा, उसे एआर मुरुगदास के निर्देशन में एक डांस स्टेप के रूप में शामिल किया गया, जो 30 मार्च को रिलीज हो रही है.
सलमान-आमिर में बेहतर कौन?
गुरुवार को, सलमान ने एक वीडियो साझा किया जिसमें ‘सिकंदर’ के निर्देशक एआर मुरुगदास और एक्टर आमिर खान के साथ बातचीत दिखाई गई. वीडियो में तीनों को हल्की-फुल्की बातचीत में लिप्त दिखाया गया है. शुरुआत में, आमिर ने मुरुगदास से मजाकिया अंदाज में कुछ कठिन सवाल पूछे जैसे ‘कौन बेहतर डांसर है? मैं या सलमान?’, ‘कौन एक्शन में बेहतर है? मैं या सलमान?’ मुरुगदास ने मुस्कुराते हुए चुप्पी साधी. हालांकि, सलमान ने मजाक में कहा, ‘यह मुझे होना चाहिए, मैंने चोट के बावजूद डांस किया’ जिस पर निर्देशक ने तुरंत सहमति जताई. ‘सिकंदर’ के डायरेक्टर ने कहा, ‘उसकी पसलियां टूट गई थीं.’
Source by [author_name]
Image Source : PTI साई सुदर्शन साई सुदर्शन इस वक्त जिस तरह के फार्म में…
पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस इस आईपीएल 2025 में लगातार कमाल कर रही…
<p style="text-align: justify;">इनकम टैक्स विभाग ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए ITR-1 और ITR-4 फॉर्म…
<p>दक्षिण अमेरिकी के दो देशों अर्जेंटीना और चिली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए…
Anil Kapoor Mother Passed Away:बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल एक्टर अनिल…
गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर गरजे राफेल और सुखोई, दुनिया ने देखा IAF का…