बेंगलुरु1 घंटे पहले
रान्या को 3 मार्च को 14.2 करोड़ रुपए की गोल्ड तस्करी केस में गिरफ्तार किया गया था।
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़े गोल्ड स्मगलिंग केस में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक और गिरफ्तारी की है।
बुधवार यानी 26 मार्च को पूछताछ के बाद DRI ने बेल्लारी से एक सोना व्यापारी साहिल सकारिया जैन को गिरफ्तार किया है।
साहिल जैन पर तस्करी किए गए सोने को ठिकाने लगाने में रान्या राव की मदद करने का आरोप है। विशेष अदालत ने साहिल जैन ने को चार दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
रान्या को 3 मार्च को 14.2 करोड़ रुपए की गोल्ड तस्करी केस में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 10 मार्च को रान्या के दोस्त तरुण राजू को गिरफ्तार किया गया था। दोनों ने अदालत में जमानत याचिका दी थी।
बेंगलुरु सेशन कोर्ट रान्या और तरुण राजू की जमानत पर फैसला आज यानी 27 मार्च को कर सकती है।
रान्या के सौतेले पिता को बिना कारण छुट्टी पर भेज दिया था
DRI ने बेंगलुरु में दो ज्वैलरी स्टोर पर छापे मारे थे। मामले में वीरा डायमंड्स ट्रेडिंग नामक एक फर्म का नाम सामने आया है।
DRI के अनुसार तरुण राजू 2023 में दुबई में वीरा डायमंड्स ट्रेडिंग नामक एक फर्म में शामिल हुआ था, वह दुबई में बेचने के लिए जिनेवा और बैंकॉक से सोना आयात कर रहा था। हालांकि, दोनों इसे भारत में भी तस्करी कर रहे थे।
तरुण राजू ने कहा कि वह 2024 के दिसंबर में वीरा डायमंड्स से बाहर निकल गए थे। उन्होंने जमानत के लिए आवेदन किया था। रान्या राव के सौतेले पिता, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रामचंद्र राव से भी इस मामले में पूछताछ की गई है। रान्या की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद अधिकारी को “अनिवार्य छुट्टी” पर भेज दिया गया था। आदेश में कोई कारण नहीं बताया गया।
रान्या ने DRI पर मारपीट करने और भूखा रखने का आरोप लगाया था
एक्ट्रेस ने DRI के अधिकारियों पर मारपीट करने और भूखा रखने का आरोप लगाया था। रान्या ने DRI के अतिरिक्त महानिदेशक को लेटर लिखकर खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है।
रान्या ने लिखा- DRI अफसर मुझ पर खाली पेजों पर दस्तखत करने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर मुझे 10-15 बार थप्पड़ भी मारे गए। मुझ पर बहुत दबाव बनाया गया, इसके बाद 50-60 टाइप किए गए पेज और 40 खाली पेजों पर साइन कराया गया।
रान्या ने दुबई एयरपोर्ट पर मिले शख्स का हुलिया बताया था
14 मार्च को रान्या ने जांच अधिकारियों को दुबई एयरपोर्ट पर मिलने वाले शख्स का हुलिया बताया था। इसी शख्स ने उसे गोल्ड दिया था, जिसे वह लेकर बेंगलुरु केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुई थी।
रान्या ने कहा था कि उसे एक इंटरनेट कॉल आई थी। फिर दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के गेट ए के डाइनिंग लाउंज में एस्प्रेसो मशीन के पास एक व्यक्ति से मिलने के निर्देश दिए गए थे। पूरी खबर पढ़ें…
——————–
ये खबर भी पढ़ें…
कन्नड़ एक्ट्रेस ने कबूला- हवाला के पैसों से सोना खरीदा:14.2kg गोल्ड के साथ गिरफ्तारी हुई थी; जमानत पर 27 मार्च को फैसला
गोल्ड स्मगलिंग केस में मंगलवार को रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की वकील मधु राव ने कोर्ट को बताया कि रान्या ने सोने की खरीद में हवाला का पैसा इस्तेमाल होने की बात कबूली है। पूरी खबर पढ़ें…
Source by [author_name]
Photo:PTI भारतीय सेना का जवान और इंडिगो की फ्लाइट भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. There Should Be Transparency In Speech, Behaviour And…
Last Updated:May 07, 2025, 04:17 ISTनिग्गो, लाहौर की हीरामंडी की तवायफ, ने डांस से फिल्मों…
Opereation Sindoor video: भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमला का बदला ले लिया है.…
Operation Sindoor Air Strike: पहलगाम के आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना…
पंजाबी एक्टर व कॉमेडियन बीनू ढिल्लो और पाकिस्तानी कॉमेडियन जुल्फिकार ठाकुर। पहलगाम आतंकी हमले के…