Categories: Uncategorized

IPL 2025 RR Vs KKR dream11 prediction Rajasthan Royals Kolkata Knight Riders | KKR 2025 Sunil Narine Yashasvi Jaiswal | RR Vs KKR फैंटेसी-11: सुनील नरेन को कप्तान और यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान चुन सकते हैं

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • IPL 2025 RR Vs KKR Dream11 Prediction Rajasthan Royals Kolkata Knight Riders | KKR 2025 Sunil Narine Yashasvi Jaiswal

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का छठा मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच गुवाहटी में खेला जाएगा।

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर क्वींटन डी कॉक को चुन सकते हैं।

IPL 2025 के खेले 1 मैच में केवल चार बनाए। साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने हाल ही में संपन्न SA20 में 115.21 की स्ट्राइक से 159 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। पिछले साल IPL के खेले 11 मैचों में 134.41 की स्ट्राइक से 250 रन बनाए हैं।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर अंजिक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और यशस्वी जायसवाल को चुन सकते हैं।

  • अंजिक्य रहाणे IPL 2025 के खेले एक मैच में 180.65 की स्ट्राइक से 31 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। वहीं पिछले साल IPLके खेले 13 मैचों में 123.47 की स्ट्राइक से 242 रन बनाए हैं।
  • वेंकटेश अय्यर IPL 2025 के खेले एक मैच में केवल 6 रन बनाएं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 13 मैचों में 123.47 की स्ट्राइक से 242 रन बनाए हैं।
  • यशस्वी जायसवाल IPL 2025 के खेले एक मैच में केवल 1 रन बनाएं। वहीं पिछले साल खेले 16 IPL मैचों में 155.91 की स्ट्राइक से 435 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, रियान पराग को चुन सकते हैं।

  • सुनील नरेन IPL 2025 के खेले एक मैच में 44 रन बनाने के साथ ही एक विकेट भी लिया है। वहीं पिछले साल IPL के खेले 15 मैचों में 180.74 की स्ट्राइक से 488 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट लिए हैं।
  • आंद्रे रसेल IPL 2025 के खेले एक मैच में एक रन बनाएं हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 15 मैचों में 222 रन बनाने के साथ ही 19 विकेट लिए ।
  • नीतीश राणा IPL 2025 के खेले एक मैच में 11 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 2 मैचों में 42रन बनाए हैं।
  • रियान पराग IPL 2025 के खेले एक मैच में 4 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 16 मैचों में 573 रन बनाए हैं।

बॉलर्स बॉलर्स के तौर पर जोफ्रा आर्चर, वरूण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को चुन सकते हैं।

  • जोफ्रा आर्चर IPL 2025 के खेले एक मैच में 19 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। वहीं IPL 2023 के खेले 5 मैचों में 9.50 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए हैं।
  • वरूण चक्रवर्ती IPL 2025 के खेले एक मैच में 10.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 1 विकेट लिए। वहीं पिछले साल IPL के खेले 15 मैचों में 8.04 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 21 विकेट लिए हैं।
  • हर्षित राणा IPL 2025 के खेले एक मैच में 10.67 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। वहीं पिछले साल IPL के खेले 13 मैचों में 19 विकेट लिए।

कप्तान किसे चुनें?

सुनील नरेन को कप्तान और यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source by [author_name]

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs

Recent Posts

operation sindoor Did pakistan threat of nuclear attack Vikram Misri briefed Parliamentary Panel Conflict with Pak always conventional

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…

1 day ago

जिम्बाब्वे के केवल इतने ही खिलाड़ी खेल पाए हैं आईपीएल, अब ब्लेसिंग मुजरबानी की बारी

Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…

1 day ago

Heartbreak Hurts Differently: हंसना, रोना, टूट जाना? तो, आपने अपने पिछले ब्रेकअप के बाद क्या किया था?

ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…

1 day ago