Categories: Uncategorized

Akhilesh Yadav On Rana Sanga Controversy,हमारे सांसद ने सिर्फ एक पक्षीय लिखे गए इतिहास… राणा सांगा विवाद पर अखिलेश यादव ने रखा पक्ष, सियासत समझिए – akhilesh yadav clarification on ramji lal suman rana sanga controversial statement understand politics

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में महाराणा सांगा विवाद गहराता जा रहा है। राणा सांगा को लेकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने राज्यसभा में औरंगजेब विवाद पर अपना पक्ष रखा। सीधे तौर पर मुगल शासक बाबर को भारत में बुलाए जाने के लिए राणा सांगा को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, इतिहास में इसको लेकर अलग-अलग बातें लिखी हुई हैं। बावजूद इसके सदन के पटल पर समाजवादी पार्टी नेता के बयान ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। राजपूत समाज इस पूरे मामले को लेकर आक्रोशित है। समाजवादी पार्टी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। एक बड़े वर्ग को सीधे-सीधे नाराज करने के मूड में अखिलेश यादव नहीं दिख रहे हैं।दरअसल, राणा सांगा के खिलाफ विवादित बयान के मामले में आगरा में सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर राजपूत करणी सेना का प्रदर्शन हुआ है। इस प्रदर्शन के दौरान रामजी लाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया गया। इस पूरे विवाद ने समाजवादी पार्टी के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है। अखिलेश यादव अब सामने आए हैं। उन्होंने राणा सांगा विवाद पर पार्टी का रुख साफ किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी जाति वर्ग को निशाना बनाए जाने का कोई इरादा समाजवादी पार्टी का नहीं रहा है।

इतिहास के एकपक्षीय लेखन की बात

अखिलेश यादव ने इतिहास के एक पक्षीय लेखन की भी बात कही। दरअसल, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक यानी पीडीए पॉलिटिक्स के जरिए उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा प्रभाव बनाया। इसमें रामजी लाल सुमन सरीखे नेताओं का बड़ा योगदान रहा है। ऐसे में पार्टी उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का एक्शन लेने के मूड में नहीं है।

वहीं, 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष किसी जाति वर्ग को नाराज करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में उनका बयान राजपूत समाज को साधने की रणनीति का हिस्सा दिख रहा है। वे सांसद के बयान को इतिहास के गलत तरीके से लेखन से जोड़कर पेश कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि हमारे सांसद ने केवल एक पक्षीय लिखे गए इतिहास और पक्षीय की गई व्याख्या का उदाहरण देने की कोशिश की।

राजपूत समाज के अपमान का प्रयास नहीं

सपा अध्यक्ष ने साफ कहा कि हमारा कोई भी प्रयास राजपूत समाज या किसी अन्य समाज का अपमान करना नहीं है। वर्तमान समय में गुजरे हुए वक्त यानी इतिहास के घटनाओं की व्याख्या नहीं की जा सकती है। उन्होंने सीधे तौर पर रामजी लाल सुमन की बातों को तो नहीं दोहराया, लेकिन कहा कि राजकाज के निर्णय अपने समय की परिस्थितियों के हिसाब से लिए जाते थे। ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या अखिलेश भी मान रहे हैं कि तत्कालीन राजकाज के निर्णय के तहत राणा सांगा ने बाबर को आमंत्रित किया?

दरअसल, इसी प्रकार की बातें रामजी लाल सुमन ने की। इसके जरिए वे मुगल आक्रांता को राणा सांगा से जोड़ते दिखे। अब अखिलेश यादव ने अपने सांसद का एक प्रकार से बचाव किया है। इसको लेकर राजनीति गरमाती दिख रही है। अब अखिलेश यादव रामजी लाल सुमन को दलित बताते हुए उनके घर पर हमले को सीधे तौर पर पीडीए पर प्रहार से जोड़ते दिख रहे हैं।

सांसद के घर हमले का भी विरोध

अखिलेश यादव ने रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना बवाल पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आगरा में मुख्यमंत्री के उपस्थित रहते हुए भी पीडीए के एक सांसद के घर पर कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की। हिंसक वारदात जब रोकी नहीं जा सकती है तो फिर जीरो टॉलरेंस तो जीरो होना ही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री का प्रभाव क्षेत्र दिन पर दिन घट रहा है? या फिर ‘आउटगोइंग सीएम’ की अब कोई सुन नहीं रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर वे (योगी आदित्यनाथ) अभी भी मुख्यमंत्री हैं तो तुंरत कार्रवाई करें। दोषियों को एआई से पहचानकर दंडित करें, नहीं तो मान लिया जाएगा कि पीडीए सांसद के खिलाफ ये सब उनकी अनुमति से हुआ है। यह निंदनीय है। इस बयान के जरिए करणी सेना के हमले को पीडीए पर हमला के रूप में पेश किया गया है।

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

dolly chaiwala clicked photo with foreign girls in dubai video goes viral on social media

Dolly Chaiwala Viral Video: चाय बेचते-बेचते कौन आदमी क्या बन जाए कुछ नहीं कहा जा…

10 minutes ago

कजरौटा: भारतीय संस्कृति में काजल का महत्व और इतिहास.

भारत में किसी भाषा का शृंगार साहित्य उठा लीजिए, लगेगा कि काजल के बगैर नायिका…

33 minutes ago

India Pakistan nuclear war US Russia World reaction Pahalgam Terror Attack

India Pakistan Nuclear War: भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू…

36 minutes ago

recruitment for post of assistant engineer for engineers in bihar apply by 28 may

नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल,…

53 minutes ago