Categories: Uncategorized

Salman and Aamir will be seen together in the promotional video | प्रमोशनल वीडियो में साथ दिखे सलमान-आमिर: गजनी-सिकंदर के क्रॉसओवर से फैंस खुश, डायरेक्टर मुरुगदास के साथ नजर आए दोनों सुपरस्टार्स

36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के पहले आमिर खान के साथ एक स्पेशल प्रमोशनल वीडियो में नजर आए। सलमान ने प्रमोशनल वीडियो का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक्टर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘एआर मुरुगदास के साथ अमर-प्रेम का अंदाज’। साथ ही उन्होंने सिकंदर मीट गजनी हैशटैग का इस्तेमाल किया है।

प्रमोशनल वीडियो में डायरेक्टर मुरुगदास के साथ आमिर-सलमान

वीडियो में ‘सिकंदर’ फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगदास सलमान और आमिर के साथ बैठे नजर आते हैं। वीडियो में आमिर मुरुगदास से पूछते हैं कि मेरे और सलमान में असली सिकंदर कौन है? इस सवाल के जवाब में डायरेक्टर थोड़ा हैरान दिखते हैं। हालांकि, उनका कोई जवाब नहीं आता है। दोनों सुपरस्टार की बातचीत वाला ये पूरा वीडियो जल्द रिलीज होने वाला है।

सलमान और आमिर को एक साथ देखकर दोनों के फैंस बहुत खुश हैं। उन्हें ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है। दोनों के फैंस कमेंट में इस अब तक सबसे बड़ा कोलैबरेशन बता रहे हैं। वहीं, कुछ अंदाज अपना-अपना-2 बनाने की बात कर रहे हैं। आमिर खान और सलमान खान ‘अंदाज अपना-अपना’ में साथ दिखे थे। ये फिल्म बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्मों में शामिल है।

एआर मुरुगदास ने सलमान और आमिर दोनों के साथ काम किया है। साल 2008 में उन्होंने आमिर के साथ फिल्म गजनी बनाई थी। इस फिल्म ने सफलता के कई रिकॉर्ड बनाए थे।

सलमान खान की फिल्म सिंकदर 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के ओपजिट रश्मिका मंदाना दिखेंगी। इसके अलावा काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे। फिल्म को एआर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस।

अंदाज अपना-अपना के सीक्वल पर चल रहा है काम-आमिर

हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान से फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ के सीक्वल पर सवाल किया गया था। इस पर एक्टर ने कहा, उसके सीक्वल पर भी काम चल रहा है। लेकिन काम चलने और फिल्म बनने में बहुत फर्क होता है। मैं इतनी आसानी से स्क्रिप्ट सुनकर हां नहीं करता हूं। मुझे लगता है कि सलमान को भी इतना ही फर्क पड़ता होगा। स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है, लेकिन अभी इसका मतलब ये नहीं है कि फिल्म बन रही है और कन्फर्म है।

खबरें और भी हैं…

Source by [author_name]

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs

Recent Posts

operation sindoor Did pakistan threat of nuclear attack Vikram Misri briefed Parliamentary Panel Conflict with Pak always conventional

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…

15 hours ago

जिम्बाब्वे के केवल इतने ही खिलाड़ी खेल पाए हैं आईपीएल, अब ब्लेसिंग मुजरबानी की बारी

Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…

16 hours ago

Heartbreak Hurts Differently: हंसना, रोना, टूट जाना? तो, आपने अपने पिछले ब्रेकअप के बाद क्या किया था?

ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…

16 hours ago