Last Updated:
कुणाल कामरा मामले पर कंगना रनौत ने चुप्पी तोड़ी.
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के नाम लिए बिना उन्होंने विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद से मामला गर्माया हुआ है. नेताओं के साथ बॉलीवुड से भी इस मामले पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. महाराष्ट्र में हुआ ये विवाद थमने का नाम हीं ले रहा है. इस मामले पर अब कंगना रनौत ने चुप्पी तोड़ी है.
कुणाल कामरा का महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर कटाक्ष कुछ लोगों को पसंद आया, लेकिन कुछ लोगों और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के लिए ये गले की हड्डी जैसा बन गया. इसके बाद जिस जगह पर कामरा ने परफॉर्म किया था और नेता पर टिप्पणी की थी उस जगह पर शिवसेना के कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने तोड़फोड़ की. ये जगह हैबिटेट स्टूडियो थी, जो मुंबई के खार में मौजूद है.
कंगना को याद आया अपना बुलडोजर कांड
अब इस मामले पर कंगना रनौत का बयान सामने आया है. उन्होंने कुणाल कामरा पर निशाना साधा और अपने मुंबई ऑफिस पर चले बुलडोजर कांड को याद किया, जो तत्कालीन शिवसेना सरकार द्वारा चलाया गया था. तब कंगना ने संजय राउत पर तीखा प्रहार किया था.
कामरा vs शिंदे विवाद पर क्या बोलीं कंगना
कुणाल कामरा के स्टूडियो पर हुई तोड़फोड़ में उन्होंने कहा कि जिस तरह से वो मेरा मजाक उड़ा रहे थे, मैं उस हादसे से इसे नहीं जोड़ूंगी, क्योंकि वो इलीगल था. शिंदे जी अपने दम पर आज यहां तक आये. कौन है ये लोग, कॉमेडी के नाम पर लोगों का मजाक उड़ाना. गन्दी बातें करना, कहां जा रहा है हमारा समाज? उन्होंने आगे कहा, ये जो कार्रवाई की जा रही है वो कानूनी की जा रही है.
कंगना पर हुई बुलडोजर कार्रवाई का कामरा ने किया था समर्थन
आपको बता दें कि कुणाल कामरा का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो कुणाल कामरा के शो ‘शट अप या कुणाल’ का है. वह शिवसेना के नेता संजय राउत के साथ बात कर रहे हैं. ये वीडियो तब का है जब बीएमसी ने मुंबई में एक्ट्रेस कंगना रनौत के बंगले पर बुलडोजर चलाया था. कामरा ने इस बुलडोजर कार्रवाई का समर्थन किया था. यहां तक कि खिलौना बुलडोजर के पास राउत के साथ फोटो खिंचवाते हुए कंगना का मजाक उड़ाया था.
Source by [author_name]
Last Updated:May 06, 2025, 10:59 ISTहवाई जहाज, ट्रेन और बस के साथ-साथ हेलिकॉप्टर भी टूरिज्म…
कुछ ही क्षण पहलेकॉपी लिंकमध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी MPBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड…
Yes Bank Shares: एक अच्छी खबर से यस बैंक के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी…
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद-दिल्ली नेशनल हाईवे पर नया मुरादाबाद आवासीय योजना का सेक्टर-2 है.…
Indian Navy Test MIGM: भारतीय नौसेना ने सोमवार (5 मई) को समंदर में मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड…
कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी दोपहर में हरियाणा के करनाल पहुंचेंगे। यहां वे लेफ्टिनेंट विनय…