Last Updated:
हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन क्लेप्सर की मौत. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @christianoliverofficial)
मुंबई. हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन क्लेप्सर की प्लैन क्रैश में मौत हो गई. उन्हें क्रिश्चियन ओलिवर के नाम से भी जाना जाता है. क्रिश्चियन के साथ उनकी 10 और 12 साल की दो बेटियों- मदिता और एनिक की भी मौत हो गई. ये विमान दुर्घटना कैरेबियाई द्वीप बेक्विया के पास हुई. क्रिश्चियन 51 साल के थे. उनका फिल्मी करियर शानदार रहा. उन्होंने ‘स्पीड रेसर’ और ‘वाल्कीरी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म ‘इंडियाना जोन्स’ रही, जो जुलाई 2023 में रिलीज हुई.
क्रिश्चियन क्लेप्सर एक छोटे हवाई जहाज से जा रहे थे. इस विमान ने एफ मिशेल एयरपोर्ट से टेकऑफ हुई थी, जिसे रॉबर्ट सैक्स उड़ा रहे थे और सेंट लूसिया जा रही थी. टेकऑफ के तुरंत बाद विमान को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और बेक्विया के पास कैरेबियाई नदी या झील में गिर गया.
एक आई विटनेस ने कहा कि जब उसने हवाई जहाज को दुघर्घटनाग्रस्त होते हुए देखा तो वह कोस्ट गार्ड को बुलाने के चिल्लाया. थोड़ी देर बार मछुआरे और गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उनके प्रयासों के बावजूद वह किसी को बचान नहीं सके और पायलट रॉबर्ट सैक्स समेत सभी 4 शव बरामद कर किए.
विमान दुर्घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है. टेकऑफ़ के बाद परेशानी के बारे में रॉबर्ट सैक्स ने टावर को मैसेज दिया, लेकिन कम्युनिकेशन ब्लॉक हो गया. हालांकि अब इस दुखद घटना की जांच जारी है. जांच अधिकारी सही कारणों का पता लगाने की कोशिश करने में जुट गए हैं.
क्रिश्चियन ओलिवर की आखिरी फिल्म, ‘फॉरएवर होल्ड योर पीस’ उनकी मौत के बाद रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के डायरेक्टर निक लियोन ने शूटिंग के आखिरी दिन की एक तस्वीर शेयर करते हुए और वर्षों के सहयोग और दोस्ती को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
Source by [author_name]
Image Source : INDIA TV मॉक ड्रिल के आयोजन का निर्देश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में…
9 मिनट पहलेकॉपी लिंकबैंगलोर में हुए एक कॉन्सर्ट के चलते सोनू निगम विवादों में आ…
जब इश्क का खुमार किसी के सिर पर चढ़ता है तो फिर वो इंसान हो…
आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, अभी इसका 18वां संस्करण खेला जा रहा…
Image Source : AP अमेरिकी सेना वाशिंगटन: एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच…
Last Updated:May 06, 2025, 12:40 ISTरोहित शर्मा के नाम आईपीएल का अनोखा रिकॉर्ड है. रोहित…