41 मिनट पहले
स्टैंड अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो से जुड़े मामले पर माफी मांग ली है। सूत्रों के मुताबिक, रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल को दिए गए बयान में अपनी गलती स्वीकार कर ली है।
रैना ने कहा- शो के दौरान जो कुछ भी हुआ उसके लिए माफी मांगता हूं। भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए वह अतिरिक्त सावधानी बरतेंगे।
समय ने 8 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर शो का एक एपिसोड अपलोड किया था। जिसमें यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर भद्दी बातें कही थीं।
कॉमेडियन बोले- उनकी मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ा सूत्रों ने बताया कि कॉमेडियन ने यह भी कहा कि शो के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह फ्लो में हो गया। उनका वह कहने का कोई इरादा नहीं था।” इसके अलावा, कॉमेडियन ने कहा कि उनके शो को लेकर पूरे विवाद ने उनकी मानसिक सेहत पर बुरा असर डाला है।
एक सूत्र ने बताया, “समय का कनाडा दौरा अच्छा नहीं रहा। विदेश से लौटने के बाद समय ने जांच एजेंसी के सामने पेश हुए और पांच घंटे से अधिक समय तक अपना बयान दर्ज कराया। समय को इस मामले में तीन बार समन भेजा गया था।
शो में पेरेंट्स-महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स का मामला
स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवाद जारी है। समय ने 8 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर शो का एक एपिसोड अपलोड किया था। जिसमें यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर भद्दी बातें कही थीं। दैनिक भास्कर उन बातों का जिक्र नहीं कर सकता है।
शो के सभी गेस्ट के खिलाफ केस दर्ज हुआ था
एपिसोड के सामने आते ही शो और इससे जुड़े लोगों की जमकर आलोचना होने लगी। रणवीर पर महाराष्ट्र, असम समेत कई जगहों पर FIR दर्ज की गई। साथ ही समय के अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ, जिन्होंने पहले एपिसोड से अब तक के शो में हिस्सा लिया था।
विवाद बढ़ने पर सफाई दी, डिलीट किए सभी एपिसोड
विवाद बढ़ने और शिकायत दर्ज होने के बाद समय रैना ने सोशल मीडिया पर लिखा था-
जो भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज अपने चैनल से रिमूव कर दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह को-ऑपरेट करूंगा ताकि उनकी जांच सही तरीके से हो सके। थैंक यू।
शो के हर एपिसोड पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज आते थे
समय रैना के इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते थे। समय और बलराज घई को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते थे। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता था। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिए जाते थे। अब इस शो के सभी वीडियोज रिमूव कर दिए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें…
फैंस को टिकट के पैसे लौटाने का वादा: लेटेंट विवाद के बाद समय रैना का इंडिया टूर स्थगित
विवादों के बीच समय रैना ने इंडिया में होने वाले अपने सारे शो कुछ समय के लिए कैंसिल कर दिए हैं। समय रैना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनाउंस किया है, हैलो दोस्तों, मैं अपने सारे इंडिया टूर रीशेड्यूल कर रहा हूं। आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा, जल्द मिलता हूं। पढ़ें पूरी खबर…
Source by [author_name]
Last Updated:May 06, 2025, 10:59 ISTहवाई जहाज, ट्रेन और बस के साथ-साथ हेलिकॉप्टर भी टूरिज्म…
IPL 2025 में 55 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन अभी तक एक टीम भी…
Ishaq Dar Talk To Tauhid Hossain: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद…
Last Updated:May 06, 2025, 10:40 ISTकन्नौज का तरबूज अपनी बेहतरीन मिठास और लाल रंग के…
Image Source : INDIA TV कार के अंदर एक सांड को अमानवीय तरीके से रखा…
कुछ ही क्षण पहलेकॉपी लिंकमध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी MPBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड…