Last Updated:
नरगिस के साथ राज कपूर तो शम्मी कपूर के साथ मधुबाला का फिल्म सीन
हाइलाइट्स
नरगिस ने कपूर परिवार के साथ खूब काम किया. उनका खास रिश्ता राज कपूर से था. कहते थे कि नरगिस उनकी फिल्मों की स्पेशल हीरोइन थीं. कामकाज के साथ साथ दोनों के पर्सनल रिश्तों की भी बातें हो चुकी थी. एक बार तो पति से जुड़ी रोज रोज की बातों से तंग आकर राज कपूर की पत्नी ने घर छोड़ होटल में चली गई थीं. साफ कह दिया था कि हीरोइनों संग उनका ऐसा ही चलता रहेगा तो वह वापस नहीं आएंगी. फिर एक इंटरव्यू में नरगिस का बिना नाम लिए राज कपूर ने भी प्यार कुबूल किया था. मगर ये भी कह दिया था कि एक्ट्रेस अपनी जगह है तो बीवी अपनी जगह. वो कभी उनके बच्चों की मां नहीं बन सकती थीं.
राज कपूर और नरगिस ने मिलकर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिनमें बरसात (1949), आह (1953), श्री 420 (1955), और चोरी चोरी (1956) शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके परिवार ने उन्हें आवारा (1951) में राज कपूर के साथ काम करने से रोका था? एक पुराने इंटरव्यू में शम्मी कपूर ने खुलासा किया था. उन्होंने इस बात को जगजाहिर किया था कि आवारा में राज कपूर के साथ काम करने के लिए नरगिस बहुत एक्साइटेड थीं उन्होंने शम्मी से वादा किया था कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह उन्हें एक किस देंगी. जी हां, ये बात खुद शम्मी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताई थी. ‘क्विंट’ को दिए इंटरव्यू में शम्मी कपूर ने कहा;
ये बात उस समय की है जब मैं स्कूल में था और नरगिस जी से मिला था. वह मेरे भाई राज की फिल्म ‘बरसात’ की शूटिंग कर रही थीं. एक दिन मैंने उन्हें उदास देखा क्योंकि वे राज कपूर की फिल्म ‘आवारा’ में काम करना चाहती थीं, लेकिन उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह इस फिल्म में काम करें. उनके बारे में कुछ अफवाहें थीं. मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि खुद पर और भगवान पर भरोसा रखें, उनका परिवार मौका जरूर देगा क्योंकि वे एक बड़ी स्टार बनने की राह पर थीं. तब नरगिस जी ने मुझसे कहा, ‘अगर घरवाले मान गए तो मैं तुम्हें एक किस दूंगी”
फिर बाद में वही हुआ, राज कपूर की आवारा में नरगिस को जगह मिल गई थी. फिल्म सुपरहिट भी रही थी. लेकिन नरगिस ने अपना वादा नहीं निभाया था. उन्हें लगा कि शम्मी अब बड़े हो गए हैं और उन्होंने किस की बजाय उन्हें एक गिफ्ट देने की बात कही थी.
शम्मी कपूर ने Kiss वाले किस्से के बारे में बात करते हुए आगे कहा, ‘आप जानते हैं, बरसात एक बड़ी हिट बन गई और राज कपूर ने आवारा की शुरुआत की जिसमें नरगिस हीरोइन थीं. तब तक मैंने स्कूल खत्म कर लिया था, कॉलेज में दाखिला लिया और फिर छोड़ दिया. मैंने अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के ड्रामा थिएटर में काम करना शुरू कर दिया और पूरे देश में घूमने लगा. मैं फिर से आरके स्टूडियो में नरगिस जी से मिला. उन्होंने मुझे देखा और कहा, ‘मुझे अपना वादा याद है, लेकिन अब तुम बड़े हो गए हो, तो कुछ और मांगो.’ मैंने कहा, ‘ग्रामोफोन.’
बात करें आवारा की तो साल 1951 में ये रिलीज हुई और सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई. जिसके आगे भी सुपरहिट रहे. आवारा हूं, हम तुझसे मोहब्बत करके से लेकर घर आया मेरा परदेसी जैसे सदाबहार सॉन्ग थे. फिल्म में राज कपूर का नाम राज रघुनाथ तो नरगिस का रीटा होता है.
Source by [author_name]
Last Updated:May 06, 2025, 10:59 ISTहवाई जहाज, ट्रेन और बस के साथ-साथ हेलिकॉप्टर भी टूरिज्म…
IPL 2025 में 55 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन अभी तक एक टीम भी…
Ishaq Dar Talk To Tauhid Hossain: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद…
कुछ ही क्षण पहलेकॉपी लिंकमध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी MPBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड…
Yes Bank Shares: एक अच्छी खबर से यस बैंक के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी…
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद-दिल्ली नेशनल हाईवे पर नया मुरादाबाद आवासीय योजना का सेक्टर-2 है.…