Categories: Uncategorized

CSK won due to Noor-Rachin’s performance beat MI IPL | नूर-रचिन के प्रदर्शन से जीती CSK: IPL में MI को 4 विकेट से हराया; कप्तान गायकवाड ने 22 गेंद पर फिफ्टी लगाई

चेन्नई58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL-18 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया। चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद ने 4 और खलील अहमद ने 3 विकेट लिए। वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड और रचिन रवींद्र ने फिफ्टी लगाईं।

चेपॉक स्टेडियम में रविवार को चेन्नई ने बॉलिंग चुनी। मुंबई ने 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। MI से डेब्यू कर रहे विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट लिए।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी CSK से लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद ने डेब्यू किया। उन्होंने 4 ओवर में महज 18 रन दिए और 4 विकेट झटक लिए। उन्होंने सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर को पवेलियन भेजा।

2. जीत के हीरो

  • खलील अहमद: CSK से पहला ओवर खलील ने फेंका। उन्होंने रोहित शर्मा को कैच कराया। फिर रायन रिकेलटन और ट्रेंट बोल्ट को भी पवेलियन भेजा। पावरप्ले में उनकी बेहतरीन बॉलिंग ने मुंबई को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
  • ऋतुराज गायकवाड: कप्तान गायकवाड नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे, उन्होंने तेजी से बैटिंग की और महज 22 गेंद पर फिफ्टी लगा दी।
  • रचिन रवींद्र: ओपनिंग उतरे रचिन ने संभलकर बैटिंग की। वे आखिर तक टिके रहे, फिफ्टी लगाई और टीम को जीत दिला दी। उन्होंने ही 20वें ओवर में विनिंग सिक्स भी लगाया।

3. फाइटर ऑफ द मैच

मुंबई से इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरे विग्नेश पुथुर ने IPL डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में गायकवाड को पवेलियन भेज दिया। विग्नेश ने फिर शिवम दुबे और दीपक हुड्डा का विकेट लेकर मुंबई की मैच में वापसी करा दी। उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

4. टर्निंग पॉइंट

156 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी CSK से कप्तान गायकवाड ने तेज बैटिंग की। उन्होंने महज 22 गेंद पर फिफ्टी लगा दी। गायकवाड की पारी ने टीम को मैच में हावी कर दिया। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 53 रन बनाए। गेंदबाजी में नूर अहमद का स्पेल CSK के लिए मैच विनिंग साबित हुआ।

5. मैच रिपोर्ट

मुंबई ने सम्मानजनक स्कोर बनाया टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी MI ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवा दिए। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी संभाली। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की। आखिर में दीपक चाहर ने तेजी से 28 रन बनाए और टीम को 155 तक पहुंचा दिया। CSK से रवि अश्विन और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया।

गायकवाड-रचिन की फिफ्टी से जीता चेन्नई 156 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी CSK ने पहले ओवर में विकेट गंवा दिया। कप्तान गायकवाड ने फिफ्टी लगाकर स्कोर 78 रन तक पहुंच दिया। ओपनर रचिन आखिर तक टिके रहे, उन्होंने 45 गेंद पर 65 रन की नॉटआउट पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। MI से चाहर और जैक्स ने 1-1 विकेट लिया। एक बैटर रनआउट भी हुआ। पढ़ें मैच अपडेट्स…

खबरें और भी हैं…

Source by [author_name]

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs

Recent Posts

UNSC holds closed consultations on Indo-Pak tensions | UN में भारत-पाक तनाव पर हुई क्लोज डोर मीटिंग: बातचीत के बाद रिजॉल्यूशन नहीं आया, PAK बोला- हमारा मकसद पूरा हुआ

वॉशिंगटन डीसी2 मिनट पहलेकॉपी लिंकबैठक के बाद UN में पाकिस्तानी राजदूत इफ्तिखार अहमद ने पत्रकारों…

32 minutes ago

MI vs GT Dream11 Prediction: शुभमन गिल या सूर्यकुमार यादव किसे बनाएं कप्तान, टीम में दें इन 11 प्लेयर्स को जगह

Image Source : INDIA TV मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस MI vs GT Dream11 Prediction: आईपीएल…

35 minutes ago

शाहरुख खान से लेकर नसीरुद्दीन शाह तक रह चुके हैं इन थिएटर ग्रुप्स का हिस्सा

आज हर कोई बॉलीवुड में बड़ा एक्टर बनना चाहता है लेकिन क्या आपको पता है…

46 minutes ago