Last Updated:
विग्नेश पुथुर ने अपने पहले आईपीएल मैच में 3 विकेट लिए.
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में एक हैरान करने वाला फैसला लिया.सीएसके के खिलाफ बेहद अहम मैच में मुंबई ने केरल के युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर का आईपीएल में डेब्यू कराया. इस कलाई के स्पिन गेंदबाज को स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह इम्पैक्ट सब के रूप में मैदान पर उतारा गया. रोहित बल्लेबाजी में कुछ कर नहीं पाए. इसके बाद गेंदबाजी में उनकी जगह पुथुर को उतारा गया. केरल के मलप्पुरम के रहने वाले 23 वर्षीय पुथुर का डेब्यू शानदार रहा. उन्होंने आईपीएल के अपने पहले मैच में ही तीन विकेट लिए. पुथुर सीनियर स्तर पर बिना कोई घरेलू मैच खेले आईपीएल में डेब्यू किया.
विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) को मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान सूर्ययकुमार यादव ने आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया. तब मुंबई अपने 155 रन का बचाव कर रही थी. इस लेफ्ट-आर्म रिस्ट स्पिनर ने अपने पहले ओवर में सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को 53 रन पर आउट किया. पुथुर की गेंद को गायकवाड़ लॉन्ग ऑफ पर खेल बैठे जहां फील्डर पहले से मौजूद था.उन्होंने अपने दूसरे ओवर में गूगली से शिवम दुबे को चकमा दिया, और उनका कैच तिलक वर्मा ने किया. इसके बाद उन्होंने दीपक हुड्डा का विकेट लिया, हुड्डा ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और लॉन्ग-ऑन पर कैच आउट हो गए. पुथुर ने हुड्डा के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया.
13 साल के क्रिकेटर ने सचिन-युवी को किया चैलेंज, पूरा किया पिता का सपना, कहा- आगे भी…
आरसीबी की जीत पर भगौड़े विजय माल्या का रिएक्शन वायरल, फैंस ने किया ट्रोल, खोलकर रख दी जन्म कुंडली
विग्नेश पुथुर के पिता ऑटो चलाते हैं
विग्नेश पुथुर के पिता ऑटो ड्राइवर हैं. यह युवा स्पिनर केरल के लिए अंडर-14 और अंडर-19 स्तर पर खेला है. उन्हें मुंबई इंडियंस ने पहली बार स्काउट्स में नोटिस किया था. जब उन्होंने पिछले साल केरल क्रिकेट लीग में अल्लेप्पी रिपल्स के लिए खेलते हुए तीन मैचों में दो विकेट लिए थे. पुथुर ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने पेरिंथलमन्ना में अपने जॉली रोवर्स क्रिकेट क्लब के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद केसीएल टी20 टूर्नामेंट के लिए जगह बनाई.इसके बाद नवंबर 2024 में आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुबई इंडियंस ने उन्हें साइन किया. विग्नेश पुथुर ने अपने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए.
सीएसके ने मुंबई को 4 विकेट से हराया
चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडिंयस को 4 विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की. इस तरह मुंबई का पिछले 13 साल से चला आ रहा मिथक भी बरकरार रहा. मुंबई पिछले तेरह साल से अपना पहला मैच जीतने में असफल रही.इस बार भरी उसे सीएसके ने हरा दिया. मुंबई की ओर से रखे गए 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए. रचिन रवींद्र ने 45 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए जबकि कप्तान गायकवाड़ ने 53 रन की पारी खेली.
Source by [author_name]
Bharatpur famous jalebi: भरतपुर का ऐतिहासिक शहर अपने किलों और महलों के साथ-साथ पारंपरिक खानपान…
Last Updated:May 06, 2025, 09:01 ISTटाटा मोटर्स 22 मई को अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की कीमत की…
Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान। मेट गाला 2025 को लेकर भारतीयों के बीच ज्यादा…
Last Updated:May 06, 2025, 08:59 ISTUP Gold Silver Price Today: वाराणसी में 6 मई को…
Earthquke In Telangana: तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में सोमवार को 3.8 तीव्रता का…
हल्दी फंक्शन हो या फिर कोई भी प्री वेडिंग प्रोग्राम, जिसका सभी को बेसब्री से…